Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अंकिता लोखंडे ने पिता के लिए लिखी दिल छू लेने वाली पोस्ट

ankita lokhande

अंकिता लोखंडे के पिता अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली| टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अकसर अपने पैरेंट्स की फोटोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में अंकिता के पिता अस्पताल में भर्ती हुए। वहां उनका लंबे समय से इलाज चल रहा है। हालांकि, अंकिता लोखंडे ने अभी यह नहीं बताया कि आखिर उनके पिता को हुआ क्या है, लेकिन वह पिता के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रही हैं।

इंस्टाग्राम पर अंकिता ने माता-पिता संग अपनी अस्पताल से एक फोटो शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने दिल छू लेने वाली पोस्ट भी लिखी है। अंकिता लिखती हैं, “मैं नहीं जानती कि क्या और किस तरह मैं आपको बताऊं कि आप मेरे लिए कितना मायने रखते हैं मां और पा (पापा)। मैं जो आज हूं, वह केवल आपकी वजह से हूं।

शहीद भगत सिंह की 113वीं जयंती पर कंगना रनौत ने दी श्रद्धांजलि

हर चीज के लिए मैं आपका शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। मुझे खुद पर गर्व है कि मैं आपकी बेटी हूं, मैं और अर्पण दोनों ही भाग्यशाली हैं, जिन्हें आप जैसे माता-पिता मिले हैं। पापा आप जल्दी स्वस्थ हो जाइए और जल्द घर वापस आइए। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। हैप्पी डॉटर्स डे मुझे और दुनिया की हर बेटी को। पैरेंट्स प्राइसलेस होते हैं।”

Exit mobile version