नई दिल्ली| सुशांत सिंह राजपूत के निधन से अंकिता लोखंडे को भी बड़ा झटका लगा था। अंकिता और सुशांत शो पवित्र रिश्ता के शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे। दोनों काफी सालों तक साथ रहे, लेकिन फिर अचानक दोनों का ब्रेकअप हो गया था। हालांकि आज तक दोनों के ब्रेकअप की वजह पता नहीं चल पाई है।
फरदीन खान ने घटाया अपना वजन, हैरान रह गए फैन्स
अब अंकिता ने जी रिश्ते अवॉर्ड्स में सुशांत को स्पेशल ट्रिब्यूट दी है और साथ ही एक्टर के फैन्स के लिए स्पेशल मैसेज भी दिया है। अंकिता ने अवॉर्ड शो में पहुंचकर मीडिया फोटोग्राफर्स के सामने कहा, जी रिश्ते अवॉर्ड्स जरूर देखिए क्योंकि इस बार कुछ खास है सबके लिए। सारे जितने भी फैन्स हैं सुशांत के। बस आज उनके लिए एक छोटा सी ख्वाहिश है मेरी तरफ से। प्लीज इसे देखिए और बहुत सारा प्यार दीजिए।
अंकिता पिछले कुछ समय से विक्की जैन के साथ रिलेशनशिप में हैं। अंकिता, विक्की के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। कुछ दिनों पहले अंकिता ने विक्की के लिए स्पेशल पोस्ट लिखा था। इस पोस्ट के जरिए अंकिता ने विक्की से माफी भी मांगी थी। अंकिता ने लिखा था, ‘तुम्हारे लिए अपनी फीलिंग्स को बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। जब भी मैं हमें साथ देखती हूं तो मेरे दिमाग में एक ही चीज आती है कि मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने तुम्हें मेरी जिंदगी में भेजा, एक दोस्त की तरह, एक पार्टनर की तरह। एक सोल मेट की तरह’।