Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अंकिता मर्डर केस: परिजनों ने अंतिम संस्कार से किया इंकार

Ankita Murder Case

Ankita Murder Case

देहारादून। पिछले दिनों रिजॉर्ट मालिक द्वारा नहर में धक्का देकर  मार दी गई अंकिता भंडारी मर्डर केस (Ankita Murder Case) में नया मोड़ सामने आया है। शनिवार को मृतका के परिजनों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मांग करते हुए अंकिता का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है। बताया गया था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सीधे कोर्ट में ही खोली जाएगी लेकिन अंकिता के परिजन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। प्रशासन उन्हें समझाने की कोशिश कर रहा है।

मृतका अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) के भाई ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मांग करते हुए  उसका अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया और कहा कि जब तक उन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिल जाती वो अंकिता का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। अंकिता के भाई अजय सिंह भंडारी ने कहा कि,” हमने उसकी प्रोविजनल रिपोर्ट देखी, उसे पीटा गया और उसके बाद नदी में धक्का देकर मार दिया गया, जब तक उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिलती हम उसका अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।”

रविवार को एसआईटी ने बताया कि अंकिता के व्हाट्सऐप की भी जांच की जा रही है। जांच के मुताबिक एक व्हाट्सऐप चैट सामने आई है जिसमें वो अपने दोस्त से बता कह रही है कि, रिजॉर्ट का मालिक उनसे गेस्ट के साथ ‘एक्स्ट्रा सर्विस’ देने के लिए दबाव बना रहा है।

चेकिंग के दौरान सिपाही से की मारपीट, फाड़ दी वर्दी

बीते दिनों पौड़ी के एक रिजॉर्ट में काम करने वाली रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की रिजॉर्ट मालिक ने अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। अंकिता को चीला नहर के पास ले जाकर उसे ऊपर से धक्का देकर नहर में गिरा दिया गया जहां उसकी डूबने के कारण मौत हो गई थी। मामला खुलने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार कर ले जा रही पुलिस की गाड़ी रोककर भीड़ ने आरोपियों की पिटाई कर दी गई थी।

मामला खुलने का बाद पौड़ी प्रशासन ने रिजॉर्ट की जांच की जो अवैध पाया गया और प्रशासन ने जल्दी ही कार्रवाई करते हुए रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर उसे ध्वस्त कर दिया गया था।

Exit mobile version