देहारादून। उत्तराखंड के अंकिता हत्याकांड (Ankita Murder Case) के बाद चर्चा में आए पुलकित आर्य (Pulkit Arya) की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। यह फैक्ट्री स्वदेशी आयुर्वेद के नाम से थी। फैक्ट्री में आग किन वजहों से लगी है, इसका पता नहीं चल पाया है।
अंकिता भंडारी केस के बाद एसआईटी ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया था।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर स्थित गंगा भोगपुर में वनंतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट 19 साल की अंकिता का शव बीते 24 सितंबर को ऋषिकेश के नजदीक चिल्ला नहर से बरामद किया गया था। पुलिस ने इस मामले में एक दिन पहले ही (23 सितंबर) को तीन आरोपियों-रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और असिस्टेंट मैनेजर अंकित गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार आरोपियों ने उसे नहर में धकेलकर हत्या करने की बात स्वीकार की थी।