Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अनमोल अंबानी ने अपनी गर्लफ्रेंड कृशा शाह से रचाई शादी

Anmol Ambani

Anmol Ambani-khrisha Shah

मुंबई| अनिल अंबानी (Anil Ambani) के बेटे अनमोल (Anmol Ambani) ने कृशा शाह (Krisha Shah) से की शादी, सामने आई दूल्हा-दुल्हन की पहली तस्वीर

अनिल (Anil Ambani) और टीना अंबानी (Tina Ambani) के बेटे अनमोल (Anmol Ambani) शादी के बंधन में बंध गए हैं। बीते रोज उन्होंने कृशा शाह (Krisha Shah) संग सात फेरे लिए। अब दोनों की शादी की पहली तस्वीर सामने आ गई है। दोनों अपने इस खास दिन पर बेहद सुंदर लग रहे हैं। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अनिल अंबानी (Anil Ambani) के बेटे अनमोल अंबानी(Anmol Ambani) , कृशा शाह (Krisha Shah) संग अपनी शादी को लेकर कई दिनों से चर्चा में बने हुए थे। हालांकि अनमोल या फिर उनके परिवार की तरफ से किसी भी तरह से आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी लेकिन अब अनमोल (Anmol Ambani)  और कृशा शाह (Krisha Shah) की शादी की तस्वीर सामने आ चुकी है, जिससे ये कंफर्म हो चुका है कि अंबानी परिवार का ये बहुचर्चित कपल शादी के बंधन में बंध चुका है।

यस बैंक ने अनिल अंबानी के दफ्तर पर किया कब्जा

बिजनेसमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) के बेटे अनमोल (Anmol Ambani) आखिराकर कल अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड कृशा  शाह संग (Krisha Shah) शादी के बंधन में बंध गए हैं। अपनी शादी में जहां अनमोल (Anmol Ambani) ने लाइट ग्रे कलर की शेरवानी पहनी है तो वहीं कृशा शाह (Krisha Shah) लाल रंग के भारी सिल्वर जरदोजी वाले लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ये तस्वीर अनमोल अंबानी (Anmol Ambani) और कृशा शाह (Krisha Shah) के जयमाल के समय की है। दोनों ही बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

अनिल (Anil Ambani) और टीना अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी (Anmol Ambani) की शादी में कई बड़ी हस्तियों, बॉलीवुड के अभिषेक बच्चन, नताशा नंदा, पिंकी रेड्डी जैसे कई लोगों ने शिरकत की। पिंकी रेड्डी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शादी की कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में टीना अंबानी भी बेटे की शादी में मुस्कुराती हुई पोज देती नजर आ रही हैं। शादी में मुकेश और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी शामिल हुईं।

चीनी बैंकों को करीब 54 अरब 48 करोड़ के भुगतान का दिया आदेश, अनिल अंबानी को झटका

इस तस्वीर में टीना अंबानी (Tina Ambani) और कृशा शाह (Krisha Shah) की मां नीलम शाह नजर आ रही हैं। साथ में अनमोल (Anmol Ambani) और कृशा (Krisha Shah) भी दिखाई दे रहे हैं। ये तस्वीर प्री-वेडिंग फंक्शन के दौरान की लग रही है। अनिल और टीना अंबानी (Tina Ambani) के बेटे अनमोल (Anmol Ambani) शादी के बंधन में बंध गए हैं। बीते रोज उन्होंने कृशा शाह (Krisha Shah) संग सात फेरे लिए। अब दोनों की शादी की पहली तस्वीर सामने आ गई है। दोनों अपने इस खास दिन पर बेहद सुंदर लग रहे हैं। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अनिल अंबानी (Anil Ambani) के बेटे अनमोल अंबानी(Anmol Ambani) , कृशा शाह संग अपनी शादी को लेकर कई दिनों से चर्चा में बने हुए थे। हालांकि अनमोल (Anmol Ambani) या फिर उनके परिवार की तरफ से किसी भी तरह से आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी लेकिन अब अनमोल (Anmol Ambani) और कृशा शाह (Krisha Shah) की शादी की तस्वीर सामने आ चुकी है, जिससे ये कंफर्म हो चुका है कि अंबानी परिवार का ये बहुचर्चित कपल शादी के बंधन में बंध चुका है।

अनिल अंबानी को यहां से भी नहीं मिली राहत, 4 दिन में देने होंगे 453 करोड़

यह तस्वीर कृशा शाह (Krisha Shah)  के जयमाल के बाद की है, जिसमें वह मुस्कुराती हुई सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। कृशा ने अपना लुक बेहद सिंपल रखा है। दुल्हन के लिबास में वह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। अनिल (Anil Ambani)और टीना अंबानी (Tina Ambani) के बेटे अनमोल अंबानी (Anmol Ambani) की शादी में कई बड़ी हस्तियों, बॉलीवुड के अभिषेक बच्चन, नताशा नंदा, पिंकी रेड्डी जैसे कई लोगों ने शिरकत की। पिंकी रेड्डी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शादी की कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में टीना अंबानी (Tina Ambani) भी बेटे की शादी में मुस्कुराती हुई पोज देती नजर आ रही हैं। शादी में मुकेश और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी शामिल हुईं।

Exit mobile version