Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘… अगर गलती की है तो सजा होनी चाहिए’, केजरीवाल को मिले समन पर बोले अन्ना हजारे

Anna Hazare

Anna Hazare

मुंबई। दिल्ली शराब घोटाले (Liqour Scam) की जांच करते हुए अब सीबीआई सीएम केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) तक पहुंच गई है। दिल्ली सीएम से पूछताछ के लिए 16 अप्रैल की तारीख तय की गई है और इसके लिए उन्हें समन जारी किया गया है। केजरीवाल को मिले समन पर अन्ना हजारे (Anna Hazare ) ने प्रतिक्रिया दी है। अन्ना हजारे ने कहा, ”कुछ दोष दिखाई दे रहा इसलिए पूछताछ होगी, अगर गलती की है तो सजा होनी चाहिए।”

अन्ना हजारे (Anna Hazare ) ने कहा आगे कहा, ”मैंने तो पहले भी एक लेटर लिखा था, शराब के बारे में क्यों सोचते हैं, अच्छी बातें सोचो, पैसे के लिए कुछ भी करना ठीक नहीं, शराब ने किसी का भला किया हो ऐसा तो कभी नहीं हुआ, इसलिए अभी सीबीआई ने जो देखा होगा तो इंक्वायरी हो रही है, अगर कोई दोष निकलता है तो पनिश करना चाहिए।”

उन्होंने यही भी कहा है कि जब ये मेरे साथ में थे तब ऐसा कोई दिन नहीं गया होगा जब मैंने यह न कहा हो कि आचार, विचार शुद्ध रखो, शुद्ध रास्ते से ही जाना है, बुराई का दाग नहीं होना चाहिए, मुझे बड़ा दुख होता है कि सिसोदिया जैसा व्यक्ति जेल में है। हमेशा समाज और देश का भला होना चाहिए खुद का नहीं।

इसे कहते है ‘दिन दूना रात चौगुना’ तरक्की करना

दरअसल, दिल्ली सरकार में शराब घोटाले से हड़कंप मचा हुआ है। सीबीआई ने इस मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है और उन्हें 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है। इसी बीच शनिवार को खबर आई है कि दिल्ली विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है। ये विशेष सत्र सोमवार के लिए बुलाया गया है। आम आदमी पार्टी सरकार ने यह विशेष सत्र ऐसे समय में बुलाया है, जब सीएम केजरीवाल को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है।

Exit mobile version