Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वार्ता के लिए विज्ञान भवन पहुंचे अन्नदाता, बोले- कानून वापस लेने से होगी बात शुरू

farmers

farmers

दिल्ली। सीमाओं पर बैठे किसानों का आंदोलन आज 35वें दिन में प्रवेश कर चुका है। शीतलहर और घटता तापमान भी उनका हौसला नहीं तोड़ सका है। रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने पंजाब के सीएम और पंजाब के डीजीपी को पत्र लिखकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पंजाब में जियो नेटवर्क साइटों पर तोड़फोड़ और बर्बरता की घटनाओं में उनके हस्तक्षेप की मांग की है।

नए साल में बदल जाएंगे Mutual Funds में निवेश से जुड़े ये 5 नियम

इस बैठक से हमें तो ज्यादा उम्मीद नहीं है लेकिन इस साल इस कानून पर फैसला हो जाए तो ये हमारे और सरकार के लिए अच्छा होगा। जब कानून रद्द होगा हम तभी यहां से जाएंगे वरना नए साल पर भी यही रहेंगे। सिंघु बॉर्डर से सातवें दौर की वार्ता के लिए किसान नेताओं की बस दिल्ली के विज्ञान भवन पहुंच चुकी है। वार्ता दोपहर दो बजे से है लेकिन वो उससे पहले ही वहां पहुंच गए हैं। इस बीच किसानों का कहना है कि वो कानून वापिस लेने पर ही अडिग रहेंगे।

यूपी में नए साल पर 10 जनवरी से हर रविवार को फिर लगने जा रहा है ‘आरोग्य मेला’

हालांकि इस बीच कुछ लोगों को समाधान निकलने की उम्मीद भी है। आज सबकी निगाहें किसान नेताओं और सरकार के बीच होने वाली सातवीं दौर की बैठक पर टिकी हैं। बैठक की सफलता और असफलता पर ही इस आंदोलन का भविष्य टिका है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की जिन सीमाओं पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं वहां उनके समर्थकों का जमावड़ा बढ़ता ही जा रहा है। अब इस आंदोलन की लहर बिहार भी पहुंच चुकी है जहां से किसी तरह के प्रदर्शन की बात अब तक सामने नहीं आ रही थी।

Exit mobile version