Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एमपी पुलिस भर्ती के परीक्षा परिणाम से पहले किया फ्री ट्रेनिंग देने का ऐलान

MP Police

MP Police

नई दिल्ली। एमपी पुलिस (MP Police) में 6000 कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा का परिणाम आने से पहले अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। एमपी पुलिस (MP Police) की गुना पुलिस ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (pet) की फ्री ट्रेनिंग देने का ऐलान किया है। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) की कांस्टेबल भर्ती पीईटी के लिए फ्री पीईटी ट्रेनिंग यहां शाम 4 से 7 बजे तक शुरू कर दी गई है।

10वीं पास के लिए MP Police में 4000 कॉन्स्टेबल पदों पर निकली वैकेंसी, देखें डिटेल

एमपी पुलिस (MP Police) गुना पुलिस ने कहा, ‘हर हाल में है लक्ष्य पाना’ योजना के तहत पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए उनकी शारीरिक दक्षता परीक्षा को लेकर शिविर लगाया गया है। इसमें उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा की ट्रेनिंग दी जाएगी। परीक्षा में भाग दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, भाला भेंक वगैरह हो होते हैं। शिविर में हमारे इंस्ट्रक्टर अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग देंगे। पुलिस लाइन में इसके लिए ट्रैक बनाया गया है। ये ट्रेनिंग निशुल्क होगी। ट्रेनिंग पुलिस लाइन में शाम 4 से 7 बजे तक दी जाएगी।’

ये मैं हूं, ये मेरी सरकार है और MP से भूमाफिया भाग रहे हैं : शिवराज

एमपी पुलिस (MP Police) (MPPEB) बहुत जल्द एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, वह अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर चेक कर सकेंगे। एमपी पुलिस (MP Police) में 6000 कांस्टेबल के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड) 17 फरवरी को ही संपन्न हुई थी। एमपी पुलिस (MP Police)  कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में करीब 12 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। कुल वैकेंसी के पांच गुना (जातिवार आरक्षण को ध्यान में रखकर) अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए चुना जाएगा।

एमपीपीईबी जल्द आ सकता है एमपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट

सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा और मापतौल परीक्षा देनी होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) तीन विधाओं – 800 मीटर दौड़, गोला फेंक व लंबी कूद में संपन्न की जाएगी। कांस्टेबल जीडी (Constable GD) के अभ्यर्थियों को 2 मिनट 45 सेकेंड में 800 मीटर की दौड़ लगानी होगी। 19 फीट 7.260 किग्रा का गोला फेंकना होगा। इसके बाद 13 फीट की लंबी कूद मारनी होगी। महिलाओं को 4 मिनट में 800 मीटर की दौड़ लगानी होगी। 15 फीट 4 किग्रा का गोला फेंकना होगा।  इसके बाद 10 फीट की लंबी कूद मारनी होगी। वहीं कांस्टेबल रेडियो के अभ्यर्थियों को भी 2 मिनट 45 सेकेंड में 800 मीटर की दौड़ लगानी होगी। 19 फीट 7.260 किग्रा का गोला फेंकना होगा। इसके बाद 12 फीट की लंबी कूद मारनी होगी।

बारिश से परेशान होकर Rain Police बनीं गौहर खान

– कांस्टेबल जीडी (Constable GD)  पद के जनरल, एससी व ओबीसी पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई कम से कम 168 सेमी और सीना 81 सेमी हो। सीना फुलाकर कम से कम 86 सेमी हो। एससी अभ्यर्थियों को लंबाई में 8 सेमी की छूट दी गई है। सीना 76-81 सेमी हो।

– कांस्टेबल जीडी (Constable GD) पद की जनरल, एससी व ओबीसी महिला अभ्यर्थियों की लंबाई कम से कम 155 सेमी होनी चाहिए।

Exit mobile version