तमिलनाडु। तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने रविवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसमें हर साल एक परिवार को छह रसोई गैस सिलिंडर नि:शुल्क देने और प्रत्येक परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने का बेहद लुभावना वादा किया है। पार्टी के नेता सी. पुन्नियान ने एक समारोह में इस घोषणा पत्र को पढ़कर सुनाया।
मां विंध्यावासिनी के दरबार में पहुंचे राष्ट्रपति, सपत्नी किया मां का श्रंगार
"We will request Central govt for dual citizenship & residential permit to Sri Lankan Tamil refugees in India. AIADMK will continue to ask the Central government to withdraw CAA," AIADMK leader C Ponnaiyan reads the party manifesto in Chennai.
— ANI (@ANI) March 14, 2021
अन्नाद्रमुक ने घोषणा पत्र में यह भी कहा है कि वह केंद्र से आग्रह करेगी कि भारत में रह रहे तमिल शरणार्थियों को दोहरी नागरिकता व आवासीय परमिट प्रदान करे। इसके साथ ही पार्टी केंद्र सरकार से नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए वापस लेने के लिए भी आग्रह करती रहेगी।