Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कारगिल विजय दिवस पर क्विज प्रतियोगिता के आयोजन का किया ऐलान

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा Cbse board exam

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा

नई दिल्ली। 26 जुलाई यानी कि कल कारगिल विजय दिवस है। यह 21वां विजय दिवस है। इस अवसर पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन का ऐलान किया है। इस संबंध में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है। केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया है कि, ‘छात्रों, आप कारगिल युद्ध के बारे में कितना जानते हैं? इस कारगिल विजय दिवस पर हमने अपने योद्धाओं को समर्पित राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे है।’

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को एक प्रमाण पत्र मिलेगा, जिसमें कहा गया है। इसके साथ ही जिस स्टूडेंट्स को 80 फीसदी या उससे अधिक अंक स्कोर करेंगे, उन्हें यूजीसी के अध्यक्ष , NCERT के निदेशक और सीईओ @mygovindiam द्वारा हस्ताक्षरित एक योग्यता प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

नेपाल में सत्ता के बंटवारे पर प्रचंड बोले- पीएम ओली नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी को तोड़ने पर आमादा

मंत्री ने कहा कि इस क्विज प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन करने का अंतिम दिन 25 जुलाई की आधी रात है। स्टूडेंट्स ध्यान दें कि इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए उन्हें https://quiz.mygov.in/quiz/kargil-vijay-diwas-quiz/. पर खुद को यहां करना होगा रजिस्टर। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस प्रतियोगिता में 6 सवाल पूछे जाएंगे। एक सवाल देने के लिए 60 सेकेंड का समय दिया जाएगा। वहीं एक छात्र केवल एक बार में एक उत्तर दिया जाएगा। इसके अलावा निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

गौरतलब है कि कारगिल विजय दिवस हर साल कारगिल युद्ध में भारतीय सेना की जीत के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। 26 जुलाई 1999 के दिन भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध के दौरान चलाए गए ‘ऑपरेशन विजय’ को सफलतापूर्वक अंजाम देने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।

Exit mobile version