Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सपा में शामिल हुई अन्नू टंडन, कहा- अब आगे निकलने का समय है

अन्नू टंडन

अन्नू टंडन सपा में शामिल

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में अन्नू टंडन ने सोमवार को सपा की सदस्यता ले ली। उन्होंने कहा कि मैं 13 से 15 साल तक कांग्रेस में रही और मुझे राहुल गांधी व सोनिया गांधी का बहुत स्नेह मिला लेकिन मैंने तय किया कि अब आगे निकलने का समय है। इसलिए अब मैं सपा में शामिल हो रही हूं।

बिहार में सीएम योगी बोले- सबका साथ और सबका विकास ही राम राज्य है

आपको बता दें की इससे पहले 29 अक्टूबर को पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। उनके साथ ही यूपी कांग्रेस के महासचिव अंकित परिहार ने भी इस्तीफा दे दिया था। अन्नू टंडन और अंकित परिहार के इस्तीफे के बाद सियासी माहौल गरमा गया है। अन्नू टंडन ने पार्टी में लगातार उपेक्षा का आरोप लगाकर इस्तीफा दिया है। कहा यह भी जा रहा है कि दोनों ही नेताओं के साथ उनके समर्थकों ने भी इस्तीफा दे दिया है।

जानकारों की मानें तो अन्नू टंडन और अंकित परिहार के इस्तीफे से 3 नवंबर को होने वाले बांगरमऊ सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान पर असर दिख सकता है। कांग्रेस प्रत्याशी आरती वाजपेयी के समर्थन में भी स्थानीय नेता प्रचार करने नहीं पहुंच रहे हैं।

Exit mobile version