लखनऊ। भजन सम्राट अनूप जलोटा को लखनऊ विश्वविद्यालय ने करीब 46 साल बाद बीए की डिग्री दी है। बुधवार सुबह कुलपति कार्यालय में कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने यह डिग्री अनूप जलोटा को सौंपी है।
शताब्दी उत्सव में लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने पूर्व छात्र प्रसिद्ध भजन सम्राट अनूप जलोटा को भी आमंत्रित किया था। जलोटा का कार्यक्रम मंगलवार को कला संकाय प्रांगण में हुआ था। अनूप जलोटा ने 1974 में लखनऊ विश्वविद्यालय से बीए उत्तीर्ण किया था, लेकिन डिग्री नहीं ले सके थे।
केंद्रीय गृहमंत्रालय की नई गाइडलाइन 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रहेगी प्रभावी
वर्षों बाद डिग्री पाकर भजन सम्राट भावुक हो गए। वह बोले, यह डिग्री प्राप्त करके मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि जैसे मैं दूसरी बार पद्मश्री से सम्मानित किया जा रहा हूं। उन्होंने यह भी कहा कि जब जब विश्वविद्यालय उन्हें याद करेगा वे लखनऊ विश्वविद्यालय अवश्य आएंगे। लखनऊ विश्वविद्यालय की स्थापना के सौ साल पूरे होने पर यहां शताब्दी वर्ष समारोह आयोजित हो रहा है।