Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सफ़ाई कर्मचारियों के लिए पक्के मकान बनवाएंगे… केजरीवाल का एक और बड़ा वादा

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर को लेकर चुनाव प्रचार एवं घोषणाओं का सिलसिला जारी है। चुनाव प्रचार के बीच आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सफाई कर्मचारियों और अन्य सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा, अगर केंद्र सरकार सब्सिडी पर जमीन उपलब्ध कराए तो आप सरकार उस पर मकान बनवाएगी। आसान किस्तों में सफाई कर्मचारियों को मालिकाना हक देगी।

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, मेरा सपना है कि हमारे सफ़ाई कर्मचारी भाई-बहनों के पास अपना ख़ुद का मकान हो और वे सम्मान के साथ अपनी ज़िंदगी जीयें। चुनाव के बाद हम सफ़ाई कर्मचारियों के लिए पक्के मकान बनवाएंगे। एक बार शुरू हो जाने के बाद अन्य सरकारी कर्मचारियों के लिए भी लागू करेंगे। दिल्ली की ज़मीन केंद्र सरकार के अधीन है। मेरा अनुरोध है कि केंद्र सरकार ज़मीन उपलब्ध कराए, मकान हम बनवा देंगे।

क्या अब शूटिंग कर पाएंगे… होश आने पर सैफ ने डॉक्टर से पूछे ये सवाल

केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस हाउसिंग स्कीम की शुरुआत एमसीडी और एनडीएमसी के सफाई कर्मचारियों से की जाए। इसके अंदर जमीन केंद्र सरकार दे और दिल्ली सरकार मकान बनवा देगी।

नौकरी के दौरान ही सफाई कर्मचारी किश्तों में घर खरीद सकेंगे और रिटायर होने के बाद वह इसमें शिफ्ट हो सकेंगे। अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर रियायती दरों पर जमीन देने का अनुरोध किया है।

केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं प्रधानमंत्री जी इसके बारे में राजी हों, क्योंकि ये गरीबों के कल्याण के बारे में है और जैसा कि प्रधानमंत्री जी ने भी कहा है कि दिल्ली में कल्याणकारी योजनाएं लागू रहेंगी।

Exit mobile version