Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नवाब मलिक का एक और धमाका, बताया क्रूज पर शामिल ‘दाढ़ी वाले’ का नाम

Nawab Malik

Nawab Malik

क्रूज ड्रग्स केस मामले में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने नया आरोप लगाया है। नवाब मलिक ने पहले क्रूज पर जिस दाढ़ीवाले शख्स के होने का दावा किया था, अब उसका नाम बता दिया है। नवाब मलिक का कहना है कि उस दाढ़ीवाले शख्स का नाम काशिफ खान है। नवाब ने यह भी दावा किया कि वह फैशन टीवी का इंडिया हेड है, जो कि क्रूज पर इवेंट ऑर्गेनाइज कराता था। नवाब मलिक ने कहा कि काशिफ सेक्स रैकेट चलाता है।

वह देशभर में फैशन शोज कराता है, जिसमें धड़ल्ले से ड्रग्स बेची, इस्तेमाल की जाती है। वह बड़े पैमाने पर सेक्स रैकेट चलाने का काम करता है। क्रूज पर उस दिन एक पार्टी काशिफ खान ने भी दी थी। उसने सोशल मीडिया पर लोगों को इनवाइट किया था।

मलिक ने आगे दावा किया कि उन्होंने काशिफ खान के सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो निकाला है, जिसमें शाम 6 बजकर 23 मिनट पर वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ क्रूज पर दिख रहा है। मैंने समीर वानखेड़े से पूछा था कि उन्होंने उस दाढ़ीवाले से पूछताछ क्यों नहीं की, इसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई। यह दाढ़ीवाला फैशन के नाम पर देश में ड्रग्स, पोर्नोग्राफी का धंधा करता है। सेक्स रैकेट चलाता है। समीर वानखेड़े के उनसे अच्छे संबंध हैं।

नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि समीर वानखेड़े काशिफ खान को लंबे समय से बचा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कई एनसीबी अधिकारियों ने मुझे बताया कि वह काशिफ खान पर कार्रवाई करना चाहते हैं, लेकिन समीर वानखेड़े उन्हें रोक देते हैं और कार्रवाई से मना करते हैं।

बिहार हादसाः मॉर्निंग वॉक पर गईं महिलाओं को स्कॉर्पियो ने रौंदा, 4 की मौत

नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर भी हमला बोला। वह बोले कि अब ड्रग्स केस में लोगों को पकड़ने वाले बचाव का रास्ता ढूंढ रहे हैं। पकड़वाने वाले जेल की सलाखों के पीछे हैं।

मलिक ने कहा, ‘वानखेड़े ने पहले लोगों को कहा कि उनके परिवार को, मृत मां को मामले में घसीटा जा रहा है। लेकिन मैंने कभी ऐसा नहीं किया। मैंने बर्थ सर्टिफिकेट दिखाया था जिसमें उनके पिता के नाम के साथ दाऊद लिखा हुआ था।’ मलिक ने आरोप लगाया कि NCB ने फर्जी तरीके से इस मामले में एक नाइजीरिया के शख्स को पकड़ा है।

ट्विटर पर समीर वानखेड़े और उनकी पहली पत्नी के निकाह की तस्वीरें साझा करने के बाद आरोप में घिरे नवाब मलिक ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि उन्होंने बिना इजाजत कुछ भी नहीं किया है। उन्होंने बताया कि मेरे पास रात दो बजे ये तस्वीरें आई थीं। तस्वीर भेजने वाली महिला ने ही मुझसे कहा था कि वह इन्हें सार्वजनिक करें। मलिक ने कहा कि उन्होंने उनकी वर्तमान पत्नी क्रांति रेडकर के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है।

बदल गया Facebook का नाम, सोशल मीडिया पर अब इस नाम से जाना जाएगा

नवाब मलिक ने कहा कि उन्होंने दोबारा एनसीबी डीजी को पत्र लिखा है। अपील की है कि 26 मामलों को बंद न किया जाए। उनकी जांच हो और जो बेगुनाह हैं उन्हें न्याय मिले। उन्होंने कहा कि मुंबई की जेलों में 100 से ज्यादा बेगुनाह बंद हैं। इन्हें झूठे आरोपों में फंसाने वाले लोगों की जांच होनी चाहिए और सजा मिलनी चाहिए।

Exit mobile version