Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जेल में बंद विधायक विजय मिश्रा के भतीजे के खिलाफ दर्ज हुआ एक और मुकदमा

Vijay Mishra

Vijay Mishra

बाहुबली विधायक विजय मिश्र के भतीजे के खिलाफ जॉर्ज टाउन पुलिस ने शुक्रवार को एक और मुकदमा दर्ज कर लिया।

पुलिस ने बताया कि विजय मिश्र के भतीजे पप्पू मिश्र और उनकी पत्नी वैशाली मिश्रा के खिलाफ हाशिमपुर रोड निवासी नीलू ने मुकदमा दर्ज कराया है।

अगवा किए गए SI की नक्सलियों ने हत्या कर सड़क पर फेंका शव, पर्चे में लिखी ये बात

पीड़िता का कहना है कि मुकदमे की पैरवी करने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। आरोप है कि पप्पू मिश्र ने 17 अप्रैल की शाम 6:00 बजे अपने नौकर निखिल को भेजा था। उसी के फोन से उन्होंने नीलू को गाली देकर धमकाया और कहा कि मुकदमे की वह गवाह है। गवाही दी तो परिवार के सभी सदस्यों की हत्या कर देंगे।

जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। इसी आधार पर जॉर्ज टाउन पुलिस ने धमकी और एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को कोरोना, हालत स्थिर

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले पीड़ित परिवार ने विजय मिश्र के भतीजे समेत अन्य के खिलाफ धमकाने का मुकदमा दर्ज कराया था। उस वक्त पुलिस ने कहा था कि दोनों पक्षों में लेनदेन का विवाद है।

Exit mobile version