बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) ने अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए स्पॉट (Spot) दाखिला प्रक्रिया की घोषणा की है. यह उन छात्रों के लिए बड़ी राहत है, जो किन्हीं कारणों से बीएचयू एडमिशन प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए थे. यूनिवर्सिटी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के माध्यम से स्पॉट एडमिशन की जानकारी दी है.
जिन छात्रों ने इससे पहले बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के यूजी, पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया था लेकिन किन्हीं वजहों से परेफरेंस फिल नहीं कर पाए थे. वे बीएचयू स्पॉट एडमिशन प्रक्रिया का फायदा उठा सकते हैं. छात्र, विश्वविद्यालय की मेरिट और खाली सीटों पर स्पॉट या मॉप-अप (Mop-Up) के जरिए एडमिशन ले सकते हैं.
BHU ने दी ये जरूरी जानकारी
यूनिवर्सिटी ने छात्रों के अनुरोध पर एडमिशन का एक और मौका दिया है. अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘काशी हिंदू विश्वविद्यालय की विश्वविद्यालय एडमिशन समन्वय समिति ने विद्यार्थियों के अनुरोध को स्वीकारते हुए उन्हें दाखिले का एक और मौका दिया है.’
यूपी निकाय चुनाव की उल्टी गिनती शुरू, जल्द जारी होगी वार्डों के आरक्षण की अधिसूचना
यहां देखें BHU यूजी, पीजी एडमिशन का नया शेड्यूल
ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए बीएचयू स्पॉट एडमिशन 15 से 16 नवंबर तक होंगे. वहीं, पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया 22 और 23 नवंबर को होगी. उम्मीदवार पात्रता और सीटों की उपलब्धता के आधार पर अपनी फीस का भुगतान करके उसी दिन अपने प्रवेश की पुष्टि कर सकते हैं. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर जा सकते हैं.