Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जहरीली शराब पीने से एक और मौत, मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हुई

poisonous liquor

जहरीली शराब कांड

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में ज़हरीली शराब पीने से एक और व्यक्ति की आज मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई हैं।

सारण का खेड़ा में हथकढ़ शराब बनाने के आरोपी गुल्ला कंजर ने भी सोमवार को ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसमें गुल्ला की सहयोगी सत्तुड़ी कंजर सहित चार लोगों की पहले ही मौत हो चुकी थी।

इस मामले में संभागीय आयुक्त डा. वीना प्रधान को पंद्रह दिन में पूरे मामले की जाँच रिपोर्ट देने के आदेश दिए है। पुलिस अनुसंधान में सामने आया था कि गुल्ला कंजर ,पप्पू कंजर और उसकी पत्नी सत्तुडी हथकढ शराब बनाते थे और सस्ती होने तथा चुनाव में सरकारी शराब की दुकाने बंद होने से आस पास के लोग यही से शराब ख़रीदते थे। गत गुरुवार को नौ लोगों ने हथकढ़ शराब का सेवन किया था जिनमे कंजर दम्पति भी शामिल है।

मोदी सरकार लोगों के हाथों में नकदी देना भूल गयी : राहुल गांधी

महात्मा गांधी अस्पताल के पीएमओ ड़ा. अरुण ग़ौड़ के अनुसार शराब दुखांतिका में सारण खेड़ा की सत्तुडी कंजर एवं हजारी बैरवा की गुरुवार रात ही मांडलगढ़ अस्पताल में मौत हो गयी। जबकि दलेल सिंह राजपूत एवं सरदार भाट ने भीलवाड़ा अस्पताल में शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान दम तोड़ा था। चार अन्य अभी भीलवाड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती है।

डा. गौड़ ने बताया की पांचों मृतकों के पोस्टमार्टम के बाद उनका विसरा एफएसएल में जाँच के लिए भेजा गया है। जाँच के बाद ही पता चल पायेगा की ज़हरीला पदार्थ क्या था।

बॉलीवुड के ‘बीड़ू’ के जन्मदिन पर जानें उनकी लव स्टोरी से शादी तक का दिलचस्प सफर

उधर शराबबंदी अभियान की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा आज सारण का खेड़ा गांव पहुँची और पीड़ित लोगों के परिवार के लोगों से मिलकर मामले की जानकारी ली।

Exit mobile version