जम्मू में रविवार को ड्रोन हमले के बाद सोमवार से लेकर मंगलवार की रात तक तीन संदिग्ध ड्रोन देखे गए। अधिकारियों ने जानकारी दी है कि तीनों ड्रोन जम्मू के तीन अलग-अलग इलाकों में देखे गए हैं। बीते रविवार को भारतीय वायुसेना के स्टेशन के पास हुए ब्लास्ट के बाद सुरक्षा क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। इस हमले में दो लोग घायल हो गए थे। कहा जा रहा था कि भारत में पहली बार इस तरह का हमला देखा गया था।
अधिकारियों के मुताबिक, पहला ड्रोन कालुचक कैंट, दूसरा रत्नुचक कैंट और तीसरा कुंजवनी इलाकों में 1:30 से सुबह 4 बजे के बीच देखा गया था। IAF स्टेशन पर हुए हमले की जांच जारी है। संकेत मिले हैं कि इस हमले में आरडीएक्स समेत कई केमिकल्स को मिलाया गया था। समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि यह घटना सुरक्षा एजेंसियों को लिए नया खतरा बनकर आई है।
क्योंकि ये ड्रोन ऊंचाई पर था, इसलिए तीनों जगहों से इसे देखा जा रहा था। लेकिन एजेंसियां इस बात की भी जांच कर रही हैं कि ये एक ही ड्रोन है या फिर तीन ड्रोन थे। हालांकि, कुछ ही वक्त में ड्रोन गायब हो गया था।
जम्मू में बीते शनिवार-रविवार की रात को एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन अटैक हुआ था। यहां ड्रोन की मदद से दो विस्फोटक छोड़े गए थे, जिसके कारण स्टेशन के अंदर एक धमाका छत में हुआ था, जबकि एक धमाका खुले इलाके में हुआ था। इस हमले में दो जवानों को मामूली चोट भी पहुंची थी।
आपको बता दें कि जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से जो हमला किया गया, उसकी जांच जारी है। वायुसेना की टीम यहां अलग-अलग एंगल से इसकी जांच कर रही है, इसके अलावा FSL की टीम उस विस्फोटक की भी जांच कर रही है, जिसका इस्तेमाल किया गया।
एयरफोर्स स्टेशन पर हुए ड्रोन अटैक को लेकर ये भी जानकारी सामने आ रही है कि ये हमला दो ड्रोन्स के द्वारा किया गया था। यहां किसी ड्रोन के निशान नहीं मिले हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों ड्रोन्स विस्फोटक गिराकर यहां से चले गए थे।