Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई, बाहुबली मुख्तार अंसारी समेत 4 पर गैंगस्टर एक्ट

माफिया मुख्तार अंसारी पर यूपी पुलिस ने एक और बड़ी कारवाई कर दी है। मुख़्तार अंसारी और उसकी गैंग पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट लगा दिया है। अंतरराज्यीय आपराधिक गैंग आईएस 191 के सरगना माफिया मुख्तार अंसारी सहित 04 अपराधियो के विरूद्ध मऊ पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार मुख्तार अंसारी द्वारा अपने लेटर पैड पर गलत तरीके से शस्त्र लाइसेंस दिलवाने की सिफारिश की गई थी।

सिफारिश के बाद शस्त्र लाइसेंस जारी किए गए थे। पुलिस को 2020 में शस्त्र धारकों के शस्त्र सत्यापन और पता सत्यापन में फर्जी नाम और पता पर की जानकारी हुई थी। इस मामले में मऊ के थाना दक्षिण टोला में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। इस मामले के गैंग लीडर मुख्तार सहित चार लोंगो के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया था। इसी मुकदमे में चार्जशीट लगने के बाद सभी चार लोगों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

माफिया मुख्तार अंसारी पर उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी लगभग 50 मुकदमे दर्ज हैं। मुख्तार अंसारी सहित सभी आरोपी गाजीपुर जनपद के ही रहने वाले हैं।

संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, आत्महत्या की आशंका

आपको बता दें कि वर्तमान में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी अभी पंजाब जेल में हैं। यूपी सरकार माफिया मुख्तार अंसारी को यूपी लाने की कई बार कोशिश कर चुकी है। लेकिन पंजाब सरकार ने कई बार यूपी सरकार की रिक्वेस्ट को नकार दिया है। इसके लिए योगी सरकार सुप्रीम कोर्ट भी गई हुई है।

मुख्तार अंसारी का कहना है यूपी में उसकी जान को खतरा है। वह यूपी की जेलों में सुरक्षित नहीं रह सकेगा। मुख्तार के दोनों बेटे भी धोखाधड़ी के मामले में फंसे हुए हैं।

Exit mobile version