टोक्यो पैरालंपिक में भारत के सिंहराज ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में कांस्य पदक जीत लिया है। जबकि मनीष नरवाल ने खिताबी मुकाबले में निराश किया और वह दूसरे राउंड में बाहर हो गए।
इससे पहले महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत की रुबीना फ्रांसिस फाइनल की रेस से बाहर हो गईं। वह 128.5 अंकों के साथ फाइनल में सातवें स्थान पर रहीं। जबकि, तीरंदाज राकेश कुमार पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार गए।
राकेश कुमार को व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन क्वार्टरफाइनल मैच में चीन के शिनलियांग ने 145-143 के अंतर से हराया। वहीं, महिला टेबल टेनिस में भाविना पटेल और सोनल पटेल वाली भारतीय टीम को चीन की झोउ यिंग और झांग बियान ने सीधे सेटों में मात दी।
भारतीय टीम को चीन ने 11-2, 11-4, 11-2 से हराया। बीते छठे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण पदक समेत कुल पांच पदक जीते थे।