10 सितंबर से इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जाएगा, पर इस मैच पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। सहयोगी स्टाफ मेंबर योगेश परमार के कोरोना पॉजिटिव हो जाने के बाद मैनचेस्टर में मौजूद भारतीय टीम के ट्रेनिंग सेशन को कैंसिल कर दिया गया है।
‘शर्माजी की बेटी’ में अब दिव्या दत्ता करेंगी काम, इस बड़ी अभिनेत्री को किया रिप्लेस
टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और फिजायो नितिन पटेल पहले से ही कोविड पॉजिटिव है और अब बैकअप फिजियो योगेश परमार का कोरोना से संक्रमित पाए जाने टीम इंडिया के लिए बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है। ओवल टेस्ट के दौरान रवि शास्त्री ने होटल में बुक लॉन्च कार्यक्रम में शामिल होने के बाद इस बीमारी के लक्षण महसूस किए। इस कार्यक्रम में बाहर के लोगों को भी आने की इजाजत मिली हुई थी।