Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी सरकार का एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव,ट्वीट कर दी जानकारी

मंत्री कोरोना पॉजिटिव Another minister Corona positive

मंत्री कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जलशक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख कोविड-19 की चपेट में आ गये हैं। यह जानकारी उन्होंने ट्वीट कर खुद के संक्रमित होने की दी।

बिकरू कांड : जय बाजपेयी के तीनों भाइयों का एडीजे-5 कोर्ट में सरेंडर

श्री औलख ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि कोविड 19 के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर आज मैंने टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह से मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है। मेरा निवेदन है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया अपनी जांच करवा लें।

बीजेपी विधायक कैलाश राजपूत के भाई ने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद की आत्महत्या

गौरतलब है कि औलख योगी सरकार के 15वें मंत्री हैं जो कोरोना की चपेट में आये हैं। इससे पहले अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा,औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना,एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह,पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र सिंह, एमएसएमई राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग,स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री महेंद्र ,सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी और श्रम निर्माण एवं परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष ठाकुर रघुराज सिंह के अलावा होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान और प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमलरानी वरूण कोरोना की गिरफ्त में आ चुके है। जिसमें श्री चौहान की 16 अगस्त और कमलरानी वरूण की संक्रमण के चलते दो अगस्त को मृत्यु हो गयी थी।

Exit mobile version