Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘बटेंगे तो सिलेंडर 1200 में मिलेगा, एक रहेंगे तो 400 में’, सपा कार्यालय के बाहर लगा एक और पोस्टर

Poster

Another poster put up outside SP office

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान बटेंगे तो कटेंगे… को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में लगातार पोस्टरवार (Poster War) जारी है। बृहस्पतिवार को सपा कार्यालय के बाहर एक और पोस्टर (Poster) लगाया गया है जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीर लगाई गई है। पोस्टर में कहा गया है कि अगर बंटेंगे तो एक सिलेंडर 1200 रुपये में मिलेगा और एक रहेंगे तो 400 रुपये में मिलेगा। यह पोस्टर कांग्रेस नेता अजीत कुमार मौर्या की तरफ से लगाया गया है।

बता दें कि सीएम योगी के बयान पर सपा ने पलटवार करते हुए कहा था कि न बटेंगे न कटेंगे पीडीए संग रहेंगे। इस पोस्टर (Poster) में भी पीडीए मतलब पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के एक रहने की बात कही गई है। पोस्टर में दाहिनी तरफ ऊपर की तरफ सभी धर्मों के लोगों को प्रदर्शित करते हुए एक तस्वीर भी लगाई गई है। पोस्टर में लिखा है.. न बटेंगे न कटेंगे एक हैं और एक रहेंगे। बटेंगे तो गैस सिलेंडर 1200 रुपये में मिलेगा एक होंगे तो 400 रुपये में मिलेगा।

यूपी में नहीं थम रहा पोस्टर वॉर, बीजेपी के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ पर अखिलेश ने दिया नया नारा

इसी तरह, इसके पास एक और पोस्टर (Poster) लगाया गया है जिसमें कहा गया है कि पीडीए की होगी जीत- एकता की होगी जीत। गंगा-जमुना, तहजीब को न ही बंटने देंगे ना ही समाज की एकता को कटने देंगे। यह पोस्टर सपा प्रवक्ता अभिषेक बाजपेई की तरफ से लगाया गया है।

प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। परिणाम की घोषणा 23 नवंबर को होगी। इस पोस्टरवार को उपचुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव की रोशनी में देखा जा रहा है।

Exit mobile version