केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर की जारी कर सकता है। हालांकि आसर की जारी करने को लेकर कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि आंसर की परीक्षा के 10 दिन बाद यानी आज जारी हो सकती हैं।
अभी सीटीईटी की प्रोविजनल आंसर की जारी की जाएगी, इस आंसर की पर आपत्ति भी दर्ज कराई जा सकेंगी। सभी आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल आंसर की और मार्च में रिजल्ट जारी किया जाएगा।
JEE Mains के जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड, इन बातों का रखें ध्यान
उम्मीदवार सीबीएसई सीटीईटी की वेबसाइट पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे। आपको बता दें कि आंसर की तीन दिनों के लिए ही जारी की जाएगी। सीटीईटी रिजल्ट मार्च में जारी किया जा सकता है। आपको बता दें कि जुलाई 2020 में सीटीईटी परीक्षा आयोजित होनी थी लेकिन कोविड के कारण स्धगित होते-होते अब 31 जनवरी 2021 को परीक्षा आयोजित की गई है।
पहले सत्र में एक से पांचवी के शिक्षक बनने के लिए अभ्यार्थी शामिल हुए थे। वहीं छठी से आठवीं तक के लिए दूसरे सत्र में पेपर लिया गया था। सीबीएसई के अनुसार 135 शहरों में सीटीईटी एग्जाम आयोजित हुआ था।