Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी डीयूईटी परीक्षा की ‘आंसर की’ हुई जारी

NTA UGC NET 2020

एनटीए यूजीसी नेट 2020

नई दिल्ली| नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2020 (DUET 2020) की आंसर की अपनी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जारी कर दिए। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वे एनटीए की वेबसाइट से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

जीवन में खुशहाली के लिए पौष्टिक आहार के साथ दैनिक व्यायाम जरूरी : एम वेंकैया नायडू

दिल्ली विश्वविद्यालय ने DUET 2020 का आयोजन 6 सितंबर से 11 सितंबर के बीच किया गया था। इस परीक्षा के लिए करीब 2 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। डीयू प्रवेश परीक्षा का आयोजन एनटीए के जरिए कराया गया था। दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक व परास्नातक कोर्सों में प्रवेश के लिए 24 शहरों में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी।

दिल्ली विश्वविद्यालय के 9 स्नातक कोर्सों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा कराई जाती है। ये कोर्स हैं- बीए (ऑनर्स) बिजनेस इकॉनॉमिक्स, बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Financial Investment Analysis), बीटेक (Information Technology and Mathematical Innovations), बीए (ऑनर्स) ह्युमैनिटीज एंड सोशल साइंसेस, बैचलर ऑफ इलेमेंटरी एजुकेशन, बैचलर ऑफ साइंस इन फिजिकल एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स, बीए ऑनर्स मल्टीमीडिया एंड मास काम्युनिकेशन और पांच साल का इंटेग्रेटेड जर्नलिज्म प्रोग्राम।

Exit mobile version