ऑस्कर अवार्ड दुनिया का सबसे बड़ा अवार्ड होता है। जिसे बड़े पर्दे का हर इंसान लेना चाहता है। लेकिन ये ख़िताब उसी के हाथ लगता है जिसके अंदर काबलियत और जुनून दोनों होते हैं। अमेरिका के लॉस एंजिल्स में 93वां एकेडमी अवार्ड्स यानी ऑस्कर सेरेमनी में अबतक कई कैटेगरी में अवार्ड दिए जा चुके हैं। अभिनेता एंथनी हॉपकिन्स ने 93वें अकादमी पुरस्कार में ‘’द फादर’’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर जीता।
‘लो झोओ’ बनी ऑस्कर अवार्ड जीतने वाली दूसरी फिल्म डायरेक्टर महिला, रचा इतिहास
फ्रांसिस मैकडोरमैंड ने 93वें अकादमी पुरस्कार में फिल्म ‘’नोमैडलैंड’’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर जीता। फिल्म ‘नोमैडलैंड’ ने 93वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर जीता। यून यू-जंग ने फिल्म मिनारी के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ये पुरस्कार जीतने वाली वो पहली कोरियन महिला बन गई हैं।