Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UP Board में लागू होगा नकल विरोधी कानून, 1 करोड़ जुर्माना और उम्रकैद का प्रावधान

Anti-cheating law will be implemented in UP Board

Anti-cheating law will be implemented in UP Board

UP Board 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा कल, 11 जनवरी से शुरू होकर 21 जनवरी तक चलेगी। वहीं हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का आयोजन 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक किया जाएगा। बोर्ड परीक्षा में नकल विरोधी कानून भी लागू किया जाएगा। ऐसे में नकल करते या नकल कराने पर पकड़े जानें पर आजीवन कारावास और 1 करोड़ रुपए जुर्माने की सजा हो सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 (UP Board Exam) में उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम, 2024 लागू किया गया है। वहीं इस पर परीक्षा केंद्रों पर पिछली बार से अधिक सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की मानिटरिंग AI से होगी। बोर्ड इसके लिए एक हाईटेक कंप्यूटर लैब बनाने की तैयारी कर रहा है।

 23 जनवरी से होंगी 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से 12वीं की प्रक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। जारी आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 23 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा। पहले चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडलों में प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी।

महाकुंभ की वजह से टल सकती हैं यूपी बोर्ड परीक्षाएं, जानें कब से शुरू हो सकते हैं एग्जाम

वहीं दूसरा चरण 1 फरवरी से 8 फरवरी 2025 तक चलेगा, जिसमें अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल शामिल हैं। प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में किया जाएगा।

स्टूडेंट्स की मदद के लिए हेल्प डेस्क शुरू

बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए यूपीएमएसपी ने हेल्प डेस्क भी शुरू किया है। हेल्पडेस्क रोजाना सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चालू रहेगा, जो छात्रों के विषय-संबंधी प्रश्नों के समाधान के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य और परीक्षा के तनाव के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेगा। छात्र 18001805310 और 18001805312 पर संपर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version