Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रिश्वत लेते लेखपाल को एंटी करप्शन तीन ने रंगे हाथों दबोचा

Bribe

Bribe

ग्राम पंचायत टांकोरी स्थित भूमि का दाखिल-खारिज कराने के नाम पर सिपाही से रिश्वत मांग रहे लेखपाल को एन्टी करप्शन टीम ने सोमवार को रंगेहाथों दबोच लिया। टीम ने आरोपित लेखपाल के विरूद्व विधिक कार्रवाई करते हुए सीपरी बाजार थाना पुलिस के हवाले कर दिया।

बताया गया कि जीआरपी बांदा में तैनात सिपाही रवि की झांसी तहसील सदर के मौजा टांकोरी भूमि है। उक्त भूमि का दाखिल-खारिज कराने के लिए सिपाही पूर्व में तहसील गया था। वहां संबधित लेखपाल बद्रीप्रसाद दीक्षित ने उनसे 06 हजार रुपये रिश्वत के रूप में मांगे। इस पर सिपाही ने इसकी शिकायत एन्टी करप्शन विभाग से की।

टीम प्रभारी इंस्पेक्टर अम्बरीष यादव ने तत्काल जाल बिछाया और सोमवार की दोपहर सिपाही रवि से लेखपाल को फोन कराया। लेखपाल ने रवि को अपने सीपरी बाजार क्षेत्र के रायगंज स्थित घर पर रुपये देने के लिए बुलाया। सिपाही के साथ एन्टी करप्शन विभाग की टीम भी सादे लिबास में साथ गई।

जैसे ही लेखपाल ने सिपाही से रुपये लिए तभी टीम ने उसे रंगेहाथों रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। इसके बाद टीम आरोपित लेखपाल को सीपरी बाजार थाने ले आई जहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

इस दौरान एन्टी करप्शन टीम में टीम प्रभारी अम्बरीष यादव, इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर संजय सिंह, एसआई इसरार खान, हेका. बीना सिंह, राजबहादुर सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह, का. इरशाद खान, चालक निरंजन सिंह शमिल रहे।

Exit mobile version