लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सैरपुर थानाक्षेत्र स्थित पुलिस चौकी में तैनात दारोगा को सात हजार रुपये की रिश्चत (Bribe) लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा है। उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है।
सैरपुर थाना प्रभारी अख्तार अहमद अंसारी ने बताया कि उन्हें जानकारी यह मिली है कि थाना में तैनात उपनिरीक्षक योगेश सिंह को एंटी करप्शन की टीम ने सात हजार रुपये की घूस (Bribe) लेते हुए पकड़ा है। वह बहुऊमऊ चौकी के प्रभारी थे। आरोप है कि
योगेश ने विजेन्द्र नाम के युवक का मुकदमें से नाम हटवाने के लिए सात हजार रुपये की घूस मांगे थे। इसकी पहले से सूचना मिलने पर एंटी करप्शन टीम ने अपना जाल बिछाया और रिश्वत लेते हुए दारोगा को रंगे हाथ पकड़ लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि रिश्वत लेने के जुर्म में दारोगा को निलंबित कर दिया गया है। उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरु कर दी गई है।