उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के उरई में बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के एक लिपिक को दस हजार रूपये रिश्वत मांगने के आरोप में भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते ने रंगेहाथ धर दबोचा।
एंटी करप्शन टीम झांसी के निरीक्षक प्रेम कुमार ने बताया कि महोबा से स्थानांतरित होकर भदेख विकास खंड कुठोन्द स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय आये शिक्षक ओमजी राणाने बेसिक शिक्षा कार्यालय उरई के लेखा विभाग में अपने रुके हुए दो माह के एरियर निकलवाने की बात कार्यालय के लेखा लिपिक विनय कुमार से से कहीं जिस पर लेखा लिपिक विनय कुमार ने एरियर निकालने के बदले 15 हजार रूपये की रिश्वत मांगी।
रिश्वत मांगने की शिकायत शिक्षक ओम जी राणा ने एंटी करप्शन कार्यालय झांसी को की। शिक्षक की शिकायत पर आज एंटी करप्शन टीम के निरीक्षक प्रेम कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ बेसिक शिक्षा कार्यालय जालौन स्थान उरई पहुंचे और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिक्षक ओम जी राणा से 10000 रूपये लेखा लिपिक को देने के लिए कहा।
पीड़ित शिक्षक ने मंगलवार शाम केमिकल लगे हुए नोटों को लेखा लिपिक विनय कुमार को दिया जिसके बाद देने लगे तत्काल ही एंटी करप्शन टीम ने लेखा लिपिक को रंगे हाथों पकड़ लिया। हिरासत में लेने के बाद निरीक्षक प्रेम कुमार ने कोतवाली उरई में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मुकदमा पंजीकृत करवाया।