Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा

Bribe

Bribe

ललितपुर। जिले में एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को रंगे हाथों रिश्वत (Bribe) लेते पकड़ लिया। किसान द्वारा की गयी शिकायत पर पहुंची एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को 8 हज़ार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। लेखपाल के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लखनऊ ले जाने की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा था।

ललितपुर में आज सोमवार को एंटी करप्शन झांसी की टीम ने एक लेखपाल को 15 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। जानकारी के अनुसार लेखपाल आशुतोष जैन पुत्र अशोक कुमार कोतवाली सदर के मोहल्ला नईबस्ती आदिनाथ मन्दिर के पास का रहने वाला है। इस समय वह पांली तहसील के ग्राम बालाबेहट में लेखपाल के पद पर तैनात है।

उसके खिलाफ कुछ दिनों पहले ग्राम बालाबेहट के मजरा डारा निवासी किसान कल्याण सिंह ने एंटी करप्शन टीम को शिकायत की थी।

किसान कल्याण सिंह द्वारा की गयी शिकायत के अनुसार उसके गेंहू के खेत से सड़क निकलनी है। सड़क को उसके खेत से नहीं निकालने के एवज में लेखपाल आशुतोष जैन द्वारा पैसे की मांग की जा रही थी। किसान कल्याण सिंह ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से कर दी।

लेखपाल आशुतोष जैन को एंटी करप्शन टीम ने कोतवाली सदर क्षेत्र के स्टेशन रोड आकाश होटल के पास से रिश्वत लेते पकड़ा। रिश्वत में टीम को 8 हज़ार रुपये मिले। कोतवाली सदर में लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद लखनऊ ले जाने की कार्रवाई शुरू कर दी।

Exit mobile version