उत्तर-प्रदेश के सुलतानपुर जिले में एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, चाइल्ड लाइन ने पुलिस की मदद से नगर में भिक्षावृत्ति कर रहे 12 बच्चों को पकडा हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर बाल भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, चाइल्ड लाइन, कोतवाली नगर पुलिस व 181 मोबाइल द्वारा रेस्क्यू कराया गया है।
लखनऊ: हजरतगंज में अवैध हुक्का बार में पुलिस का छापा, मालिक समेत 23 गिरफ्तार
इन सभी बच्चों का चिकित्सीय परीक्षण कराकर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। जिला बाल संरक्षण इकाई सुलतानपुर द्वारा बच्चो के परिवारों का सामाजिक सर्वेक्षण कर नियमानुसार घर-परिवार के साथ रखने, पढ़ाई व पुनर्वास की व्यवस्था की जा रही है।