Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बंगाल विधानसभा में रेप विरोधी ‘अपराजिता विधेयक’ पास, 10 दिन में मिलेगी दोषियों को फांसी

Anti-rape 'Aparajita Bill' passed

Anti-rape 'Aparajita Bill' passed

कोलकाता के RG Kar अस्पताल की ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या मामले पर बवाल जारी है। जूनियर डॉक्टर कोलकाता पुलिस मुख्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच बंगाल विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के आखिरी दिन आज एंटी रेप बिल (Anti-rape Bill) पारित हो गया। इससे पहले बनर्जी सरकार ने इस बिल अपराजिता महिला एवं बाल (पश्चिम बंगाल आपराधिक कानून संशोधन) (Aparajita Bill) 2024 को विधानसभा में पेश किया था। इसमें रेप के दोषियों के लिए 10 दिनों के भीतर फांसी की सजा सुनिश्चित करने का प्रावधान है। सीएम ममता ने इस बिल को ऐतिहासिक बताया। साथ ही सीएम ने कहा, हम चाहते हैं कि सीबीआई इंसाफ दिलाए।

ममता सरकार के इस बिल का विपक्षी पार्टी बीजेपी ने समर्थन कर दिया है। विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने विधानसभा में कहा, बीजेपी पूरी तरह से अपराजिता बिल (Aparajita Bill) का समर्थन करती है। हम चाहते हैं यह कानून जल्द ही लागू हो। यह आपकी(राज्य सरकार) जिम्मेदारी है।

बीजेपी ने कहा, हम इस कानून के लागू होने के बाद राज्य में इसका नतीजा चाहते हैं और यह सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है। हम आपका पूरा समर्थन करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा, आपको यह गारंटी देनी होगी कि यह विधेयक तुरंत लागू होगा।

सीएम ने बिल (Aparajita Bill) को बताया ऐतिहासिक

सीएम ममता बनर्जी ने कहा, मैं पूरे पश्चिम बंगाल की तरफ से अपराजिता बिल (Aparajita Bill) का स्वागत करती हूं। उन्होंने इस बिल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, 3 सितंबर 1981 को यूएन ने महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों के खिलाफ कदम उठाया और महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव के लिए सम्मेलन की शुरुआत की। सीएम ने कहा, इसी ऐतिहासिक तारीख को मैं सब का इस बिल को स्वीकार करने के लिए स्वागत करती हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं पीड़िता के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं जिनके साथ ऐसे गंभीर अपराध हुए और उनकी मृत्यु हो गई।

ममता बनर्जी ने कोलकाता रेप मर्डर केस को लेकर कहा, हम रेप के दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग करते हैं। यह एक गंभीर अपराध है। साथ ही उन्होंने कहा , वो समाज कोई समाज नहीं हो सकता जहां महिलाओं का सम्मान न किया जाए।

सीबीआई पीड़िता को इंसाफ दिलाए”

सीएम ममता बनर्जी ने बताया 9 अगस्त को जिस दिन कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप हुआ और उसकी हत्या कर दी गई, वो उस समय झाड़ग्राम में थी। उन्होंने कहा, जब तक यह केस कोलकाता पुलिस के हाथ में था तब तक मैं झाड़ग्राम में थी। घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की। साथ ही सीएम ने कहा, केस को सीबीआई को सौंपने से पहले मुझे रविवार तक का समय चाहिए था। मेरी पुलिस एक्टिव थी। सीएम ने कहा हम चाहते हैं कि सीबीआई मामले की जांच करें और पीड़िता को इंसाफ दिलाए।

Exit mobile version