Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वैलेंटाइन के बाद शुरू हुआ एंटी वैलेंटाइन वीक, जानें Slap Day से Break up Day तक की पूरी लिस्ट

Anti Valentine Week

Anti Valentine Week

14 फरवरी को वैलेंटाइन वीक खत्म होने के साथ ही इसके अगले दिन यानी 15 फरवरी से एंटी वैलेंटाइन वीक (Anti Valentine Week) की शुरुआत होती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह हफ्ता भी वैलेंटाइन वीक की तरह ही बेहद खास होता है.

वैलेंटाइन वीक जहां लोगों को प्यार करना सिखाता है तो वहीं एंटी-वैलेंटाइन वीक (Anti Valentine Week) आपको प्यार से इतर जिंदगी के पाठ पढ़ाता है. यह हफ्ता स्लैप डे से शुरू होता है और ब्रेकअप डे पर आकर खत्म होता है. आइए जानते हैं कि आज से शुरू हो रहे एंटी वैलेंटाइन वीक (Anti-Valentine’s Week) में कब कौन सा दिन पड़ेगा.

1- स्लैप डे (Slap Day)

वैलेंटाइन वीक खत्म होने के बाद स्लैप डे एंटी-वैलेंटाइन वीक का पहला दिन होता है और 15 फरवरी को मनाया जाता है. अगर आपके पार्टनर ने आपको धोखा दिया है या आप किसी खराब रिश्ते में हैं तो यह दिन आपको उस रिश्ते से निकलने की प्रेरणा देता है. स्लैप डे का मतलब अपने पार्टनर को थप्पड़ मारने का नहीं है बल्कि अपनी भावनाओं से उन्हें आइना दिखाने और उनके साथ रिश्ते से बाहर निकलने का है.

2-किक डे (Kick Day)

किक डे 16 फरवरी को मनाया जाता है. यह एंटी-वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन है. किक डे का मतलब भी यह नहीं है कि आपको अपने पार्टनर को किक मारना है. अगर आप किसी बुरे रिश्ते से गुजर रहे हैं तो आपको उस रिश्ते को किक मारना है. इस दिन पर आपको अपने एक्स की निगेटिव यादों को भी अपनी जिंदगी से बाहर करना है.

3-परफ्यूम डे (Perfume Day)

एंटी-वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन परफ्यूम डे आता है. यह दिन बुरे रिश्ते से बाहर निकालने के बाद खुद को खुश करने का होता है. यह 17 फरवरी को पड़ता है. इस दिन आप अपने लिए एक खुशबूदार परफ्यूम खरीदें और उसकी महक से अपनी जिंदगी को खुशबूदार बनाएं.

4-फ्लर्ट डे (Flirt Day)

एंटी-वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन फ्लर्ट डे है जो 18 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन का मकसद किसी नए व्यक्ति से मिलना और उसे जानना है ताकि आपको जिंदगी में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिले और आप रिलैक्स महसूस करें. इस दिन आप अपने दोस्तों और क्रश के साथ भी समय बिता सकते हैं.

5-कन्फेशन डे (Confession Day)

एंटी-वैलेंटाइन वीक के पांचवे दिन कन्फेशन डे आता है जो 19 फरवरी को मनाया जाता है. यह आप किसी को पसंद करते हैं तो इस दिन आप अपनी भावनाएं उसे बता सकते हैं. इस दिन आप अपनी अतीत की किसी गलती का अपने पार्टनर के सामने कन्फेशन भी कर सकते हैं.

6-मिसिंग डे (Missing Day)

मिसिंग डे 20 फरवरी को मनाया जाता है और यह एंटी-वैलेंटाइन वीक का छठवां दिन होता है. अगर आप किसी व्यक्ति को मिस कर रहे हैं या आपका हाल ही में ब्रेकअप हुआ है तो इस आप उस व्यक्ति को बताएं कि आप उन्हें कितना मिस करते हैं और उनकी आपकी जिंदगी में कितनी खास जगह है. यह अपनी फीलिंग शेयर करने के लिए बढ़िया दिन है.

7-ब्रेकअप डे (Breakup Day)

एंटी-वैलेंटाइन वीक का आखरी दिन ब्रेकअप डे होता है. यह 21 फरवरी को आता है. अगर आपका रिलेशनशिप टॉक्सिक हो चुका है और आप उससे निकलना चाहते हैं तो इस दिन अपने उस रिश्ते पर ब्रेक लगा दें. यह दिन आपको कड़वाहट भरे रिश्ते को पीछे छोड़ आगे बढ़ने का संदेश देता है.

Exit mobile version