Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

संक्रमणमुक्त होने के बाद तेजी से गिरता है एंटीबॉडी स्तर

corona virus

corona virus

लाइफ़स्टाइल डेस्क। कोरोना वायरस के खिलाफ बने एंटीबॉडी, रोगी के स्वस्थ होने के बाद ‘तेजी से’ समाप्त हो सकते हैं। एक नये अध्ययन में यह दावा किया गया है। इस अध्ययन में 250 से अधिक कोरोना संक्रमितों पर उनके संक्रमणमुक्त होने के बाद पांच महीने तक अध्ययन किया गया।

साइंस इम्युनोलॉजी पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन में अस्पतालों में भर्ती 79 कोविड-19 रोगियों से और अन्य 175 संक्रमितों से लिये गये रक्त प्लाज्मा के 983 नमूनों का विश्लेषण किया गया। अमेरिका में स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी की कैथरीना रोल्टगन समेत वैज्ञानिकों के अनुसार, आईजीजी एंटीबॉडी लंबे समय तक रहने चाहिए थे लेकिन गंभीर रोगियों में भी इनमें धीमी गिरावट देखी गई।

Exit mobile version