मुंबई में मुकेश अंबानी के बहुमंजिला घर एंटीलिया के बाहर मिली संदिग्ध स्कॉर्पियो कार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में जहां सियासत तेज़ होती जा रही है, वहीं मनसुख हिरेन की मौत ने मामले को और पेचीदा बना दिया है। दरअसल, हिरेन के शव की जांच के दौरान उनके मुंह से पांच रूमाल निकले हैं। जबकि उनकी लाश एक नाले से बरामद की गई है। कथित तौर पर मनसुख को उस संदिग्ध कार का मालिक बताया गया था।
प्रारंभिक जांच में पुलिस मनसुख हिरेन की मौत को आत्महत्या जैसा बता रही थी, लेकिन लाश के मुंह से निकले पांच रूमाल दूसरी तरफ इशारा कर रहे हैं। मनसुख हिरेन ठाणे के रहने वाले थे। ठाणे में ही उनका ऑटोमोबाइल पार्ट्स का बिजनेस था। शुक्रवार को संदिग्ध अवस्था में मनसुख की लाश एक नाले से बरामद हुई। उनके परिवार ने आरोप लगाया है कि मनसुख हिरेन को मारकर पानी में डुबाया गया है।
तस्करों ने 80 जिंदा प्रवासियों को पानी में फेंका, 20 की मौत
दरअसल, परिवार ने खुलासा करते हुए बताया कि मनसुख हिरेन को स्वीमिंग आती थी। वो अच्छे से तैरना जानते थे। तो पानी में जाकर सुसाइड करने की बात शंका पैदा करती है। और फिर उनकी लाश की जांच के दौरान उनके मुंह से निकले पांच रूमाल साफ तौर पर किसी बड़ी साजिश की तरफ इशारा कर रहे हैं।
मनसुख गुरुवार से गायब थे। परिवार के लोग शुक्रवार को ठाणे में मनसुख के गायब होने की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे। तभी थाने में खबर आई कि ठाणे की खाड़ी में एक शव मिला है। जो पानी में होने की वजह से फूल गया था। पुलिस उनके परिवार को वहां ले गई, और शव की शिनाख्त कराई. परिवार ने पहचान करके बताया कि ये शव मनसुख हिरेन का ही है।
पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का वांछित इनामी बदमाश गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मी घायल
परिवार का आरोप है कि इसके पीछे बड़ी साजिश है। परिवार का कहना है कि मनसुख की लास्ट मोबाइल लोकेशन पालघर जिले का विरार इलाका था। जबकि उनका शव ठाणे की खाड़ी में मिला। दोनों लोकेशन में काफी अंतर है। अब इस मामले में पोस्टमार्टम से ही खुलासा होगा कि मनसुख की मौत कैसे और क्यों हुई।
रूमाल की बात पर सफाई देते हुए ठाणे पुलिस ने बयान जारी किया है कि जो 5 रूमाल मिले हैं, वे मनसुख हिरेन के चेहरे पर बंधे हुए थे। उन्हें उनके मुंह में ठुंसा नहीं गया था। दरअसल, कपड़े के टुकड़ों ने उनके चेहरे को ढक दिया गया था।