एंटीलिया केस में मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। बुधवार को एनआईए के आठ सदस्य दो गाड़ियों के साथ थाणे में साकेत सोसाइटी स्थित सचिन वाजे के आवास पर पहुंचें। 8 एनआईए अधिकारियों में महिला अधिकारी भी शामिल हैं।
सचिन वाजे पर आरोप है कि उन्होंने संदिग्ध स्कॉर्पियो कार सोसाइटी में रखी गई थी और उन्होंने डीवीआर भी छिपाया था। कहा जा रहा है कि एनआईए की टीम उनके घर की भी तलाशी ले सकती है। हालांकि वाजे का परिवार घर पर नहीं है। उनके घर के सदस्य पिछले दो सप्ताह से घर पर नहीं हैं।
शराब माफियाओं का हब बन चुका है यूपी : अजय कुमार लल्लू
एंटीलिया केस मामले में वाजे पहले से ही काफी मुश्किलों में घिरे हुए हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने 25 मार्च तक वाजे को एनआईए की हिरासत में भेज दिया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद बीते सोमवार को मुंबई पुलिस ने उन्हें सस्पेंड भी कर दिया था। इससे पहले एनआईए ने सचिन वाजे की टीम के अन्य सदस्यों को भी पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया था।