Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगाएंगी ये ज्वेलरी

Jewelery

bridal

दुल्हन (Bride) के हैवी आउटफिट्स के साथ-साथ सबकी निगाहें शादी में उसके द्वारा पहने गए गहनों (Jewelery) पर भी जाती हैं। ज्वैलरी लड़कियों की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। शादी में आप कितना भी भारी लहंगा पहन लें, लेकिन अगर आपका नेकलेस लहंगे से मैच नहीं करेगा तो आपकी खूबसूरती फीकी पड़ जाएगी। आज हम आपको कुछ ऐसे गहनों (Jewelery) के बारे में बताएंगे जो एक दुल्हन के पास जरूर होने चाहिए।

आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ गहनों (Jewelery) के बारे में…

 

 

चांदबालियान


चांदबाली दुल्हनों के लिए भी बहुत अच्छी ज्वैलरी एक्सेसरीज हैं। इसे आप किसी भी तरह के आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। चांदबाली को आप सिर्फ शादी में ही नहीं बल्कि शादी के बाद भी कैरी कर सकते हैं। करीना कपूर जैसे भारी-भरकम झूमरों से आप किसी शादी में अनोखा लुक क्रिएट कर सकती हैं।

कान की बाली


न केवल शादी में बल्कि शादी के बाद भी पहनने के लिए आपके पास झुमके होने चाहिए। अगर आप शादी में हैवी ईयररिंग्स कैरी करते-करते थक गई हैं तो ऐसे सिंपल ईयररिंग्स कैरी कर सकती हैं। इस तरह के सिंपल पर्ल इयररिंग्स को आप शादी के बाद किसी भी सिंपल आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।

कंगन और चूड़ियाँ

 

 


न केवल हार और झुमके बल्कि कंगन और चूड़ियां भी दुल्हन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। शादी के बाद आप किसी भी फंक्शन में ब्रेसलेट पहन सकती हैं। मीनाकारी ब्रेसलेट्स से लेकर सिंपल स्टेन स्टडेड, पोल्की ब्रेसलेट्स तक आप अपनी एक्सेसरीज में शामिल कर सकते हैं।

चांदी का गहना


रेड, मैरून ही नहीं आप शादी में सिल्वर कलर की ज्वैलरी भी कैरी कर सकती हैं। आप सिल्वर कलर की ज्वैलरी को मैचिंग ईयररिंग्स, चूड़ियों और नेकपीस के साथ कैरी कर सकती हैं। शादी के बाद भी आप किसी भी फंक्शन में सिल्वर ज्वैलरी कैरी कर सकती हैं।

बालों के साजो – सामान


आप अपने सामान में हेयर एक्सेसरीज भी कैरी कर सकती हैं। आप इसे एक साधारण टाई के साथ अपने बालों में लगा सकते हैं। शादी के बाद भी आप इस तरह के हेयर एक्सेसरी को किसी भी फंक्शन में शामिल कर अपने बालों में लगा सकती हैं।

मांग


मांगटिका के बिना दुल्हन का श्रृंगार अधूरा होता है। कई लड़कियां मांगटीका नहीं पहनती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि शादी के बाद इसका कहीं इस्तेमाल नहीं होगा। लेकिन अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो आप गलत हैं। मांगटीका को आप शादी के बाद भी किसी भी इंडियन ड्रेस के साथ पहन सकती हैं।

Exit mobile version