Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घर में चींटियों ने किया है परेशान, तो ये घरेलू नुस्खे दिलाएंगे छुटकारा

चींटियों ने किया परेशान

घर में चींटियों ने किया है परेशान, तो ये घरेलू नुस्खे दिलाएंगे छुटकारा

वे भले ही देखने में छोटी-सी हों, पर घर में चींटियों की मौजूदगी इरिटेशन पैदा करती है। किचन काउंटर या घर के किसी कोने में चींटियों की लंबी कतार देखकर आपका दिमाग़ ख़राब होने लगता है। पर वे आपके इरिटेशन से बेफ़िक्र अपने में मस्त घूमती रहती हैं।

घर में कहीं कोई मीठी चीज़ खुली रह गई तो उसपर टूट पड़ती हैं। वे आपको दिखें भले न, पर जैसे ही खाने की कोई चीज़ फ़र्श पर रह जाती है, न जाने अचानक कहां से प्रकट हो जाती हैं। उनके बारे में क्या आपको पता है‌ कि एक रानी चींटी लाखों चीटियों को जन्म दे सकती है? यह सुनने में ही कितना डरावना लगता है ना!

500 साल बाद आया राम मंदिर भूमि पूजन का सबसे शुभ मुहूर्त : सीएम योगी

आपके घर के कोनों में कब्ज़ा जमानेवाली इन चींटियों से भला निपटा कैसे जाए? बेशक उन्हें मारना अच्छा आइडिया तो नहीं ही कहा जाएगा. यहां हम कुछ तरीक़े बता रहे हैं, जिससे बिना किसी ख़ास ख़र्च और माथापच्ची के उनसे छुटकारा मिल जाएगा।

विनेगर

विनेगर यानी सिरके को घरेलू नुस्ख़ों का बादशाह कहा जाता है. हमें विश्वास है आपके घर में विनेगर ज़रूर होगा। वाइट विनेगर और पानी को समान मात्रा में मिलाएं और उससे अपने किचन का काउंटर, कपाट या जहां भी चींटियां दिखती हों वह जगह पोछें। दिन में तीन-चार बार यह प्रक्रिया दोहराने के बाद आप पाएंगे कि चींटियां न जाने कहां लुप्त हो गई हैं। चींटियों को विनेगर की ख़ुशबू पसंद नहीं होती यही कारण है‌ कि वे चुपचाप अपना बोरिया-बिस्तर समेटकर छू-मंतर हो जाती हैं।

यूजीसी: राज्य को परीक्षा रद्द करने का नहीं है कोई अधिकार

बोरैक्स

घर के जिस कोने में बहुत ज़्यादा चींटियां दिख रही हों, वहां बोरैक्स और शक्कर मिलाकर रख दें। जब चींटियां इस मिश्रण को खाती हैं, तब उनका डायजे‌स्टिव सिस्टम ख़राब होने लगता है। जिसके चलते वे मर जाती हैं। अगर आपके घर में छोटे बच्चे और पेट्स हों तो यह नुस्ख़ा अपनाने से परहेज करना ही सही रहेगा।

खट्टे फलों के छिलके

जिन जगहों में चींटियों का अड्डा हो, उसके आसपास खट्टे फलों के छिलके रखें। इन छिलकों से चींटियों की पसंदीदा फ़ंगाई नष्ट हो जाती है। ये फ़ंगाई चींटियों का पसंदीदा खाद्य पदार्थ हैं। नींबू और संतरे के ‌छिलने डस्टबिन में फेंकने से पहले चींटियों के घरौंदे के पास रखेंगे तो उन्हें भगाने में शर्तिया फ़ायदा होगा।

‘दिल बेचारा’ के डायरेक्टर ने कहा- उसके बारे में ‘था’ में बात करना मुश्किल है

आटा

आटे से चींटियों की अच्छी-ख़ासी एलर्जी है। तो आप अपने किचन शेल्फ़्स और चींटियों की बांबी के पास आटा छिड़कें, काम बन जाएगा।

नमक

घर के दरवाज़े और उसके फ्रेम के इर्द-गिर्द नमक छिड़कें और फ़र्क़ देखें। चींटियां नमक की इस बाधा को पार नहीं पा सकेंगी।

Exit mobile version