मुंबई। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के शनिवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) को अपनी गलती का अहसास होगा और वह अनुपमा पर चिल्लाने के लिए उससे माफी मांगेगा। दरअसल शुक्रवार के एपिसोड में अनुज कपाड़िया काफी इरिटेट हो गया था और अनुपमा के ऊपर चिल्ला पड़ा था। हालांकि कुछ ही पलों में उसे इस बात का अहसास हो गया था कि उससे गलती हो गई है।
हुआ ये कि अनुपमा (Anupamaa) जब किंजल की डिलीवरी के बाद रस्में और बाकी चीजें संभालने के लिए वनराज शाह के घर गई तो अनुज कपाड़िया को ये बात जमी नहीं। वह खुश तो था, और चाहता भी था कि अनुपमा शाह परिवार में जाकर किंजल को संभाले और बाकी कामों में मदद करे, लेकिन साथ ही वीडियो कॉल में अनुपमा और वनराज शाह को एक साथ खुश देखकर उसे बहुत ज्यादा जलन भी हो रही थी।
ट्रेंड हुआ #अरेस्टजुबिननौटियाल, जानें क्यों उठी गिरफ्तारी की मांग
ऐसे में जब अनुपमा वापस कपाड़िया हाउस पहुंची और एक मौके पर अनुज के साथ मजाक करने लगी तो वह चिढ़ गया। उसे अपनी बेबसी पर बहुत गुस्सा आया और इतने दिन की सारी भड़ास उसने अनुपमा के ऊपर निकाल दी। हालांकि शनिवार के एपिसोड में अनुज कपाड़िया ने अनुपमा से माफी मांगी और कहा कि जिस तरह की उसने हरकत की है इससे तो उसमें और वनराज शाह में कोई अंतर ही नहीं रह गया।
अनुज कपाड़िया ने मांगी अनु (Anupamaa) से माफी
अनुज कपाड़िया ने साफ कहा कि आदमी को कोई हक नहीं है अपनी पत्नी को पंचिंग बैग की तरह ट्रीट करने का, कि वह अपना हर जगह का गुस्सा आकर पत्नी पर निकाल दे। इस पर अनुपमा ने अनुज को चुप कराया और कहा कि उसके जैसा पति तो पूरी दुनिया में नहीं हो सकता है।