Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अनुज भरेगा अनुपमा की मांग, बाबूजी के साथ होगा ये हादसा

टीवी सीरियल अनुपमा में अब भी बा और वनराज का गुस्सा कम नहीं हुआ है। अनुज कपाड़िया ने जबसे कबूल किया है कि वो अनुपमा से प्यार करता है, तबसे चीजें काफी बदल गई हैं। समर के समझाने पर अनुपमा को भी समझ आ चुका है कि उसे अनुज से दूर नहीं जाना चाहिए। ऐसे में उसने अनुज संग अपनी दोस्ती को ना तोड़ने का फैसला लिया है। दोनों ने फैसला लिया है कि हर सुख-दुख में एक-दूसरे का साथ निभाएंगे।

अनुज के कन्फेशन के बाद वनराज शाह हाउस छोड़कर चला गया है। वो कुछ दिन के लिए घर की सारी परेशानियों से दूर रहना चाहता है लेकिन काव्या को इस बात की तकलीफ है। अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वो दिवाली वाले दिन वनराज को बार-बार फोन करेगी। रिस्पॉन्स ना मिलने पर वो उसके बिना ही दिवाली मनाने का फैसला करेगी।

दिवाली की पूजा के समय शाह हाउस में सभी लोग मौजूद होंगे। बा को लगेगा कि अब चीजें धीरे-धीरे सुधर जाएंगी। अगले ही पल बाबू जी, समर, नंदिनी, पाखी और बाकी लोग अनुपमा के घर जाने की प्लानिंग कर लेंगे।

WhatsApp पर आए पर्सनल मैसेज को दूसरों से ऐसे छुपाए, ऐसे रखें अपनी चैट सुरक्षित

गुस्से से तिलमिलाई बा अपने घर में जले रहे दीयों को बुझा देगी। इसके बाद वो सीधा अनुपमा के घर जाएगी। अनुपमा और अनुज के आगे सिंदूर रखकर वो मांग करेंगी कि दोनों शादी कर लें। इस दौरान बा अपने घर की इज्जत की बात करते हुए खूब दलीलें भी देंगी। इसके बाद अनुज अनुपमा की मांग भर देगा।

कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि आने वाले दिनों में बाबूजी को हार्ट अटैक आ जाएगा। उनकी हालत काफी नाजुक हो जाएगी। ऐसे में अनुपमा एक बार फिर से शाह हाउस में रहने के लिए आ सकती है।

Exit mobile version