बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) कितने रिलीजियस हैं, ये तो किसी से छुपा नहीं है. एक्टर अक्सर ही किसी ना किसी मंदिर या धाम के दर्शन करने निकल पड़ते हैं. हाल ही में अनुपम खेर उज्जैन के महाकाल दर्शन करने पहुंचे, जहां उन्हें ऐसे भेष में देखा गया कि शायद ही कोई पहली नजर में पहचान पाए.
अनुपम (Anupam Kher) बन गए साधू
आपके फेवरेट एक्टर अनुपम खेर साधू बन गए हैं. अगर हम आपसे ये कहें तो आप विश्वास कर पाएंगे, नहीं ना? हमें भी नहीं हुआ. जब हमने अनुपम को ऐसे लुक में देखा. अनुपम खेर ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जहां वो महाकाल मंदिर के बाहर नजर आ रहे हैं.
अनुपम ने कैप्शन में लिखकर बताया कि- आज भोलेनाथ की कृपा से उज्जैन के महाकाल मंदिर में पूजा करने का अवसर प्रदान हुआ. कोविड के दो साल के कठिन समय के बाद 2022 मेरे लिये प्रभु के आशीर्वाद की तरह था. चरणों में नतमस्तक होकर धन्यवाद किया. आप सबके लिए भी प्रार्थना की! मंदिर का एक नया रूप देखने को मिला. जय महाकाल!
सबके लिए मांगा आशीर्वाद
वीडियो में अनुपम खेर (Anupam Kher) बिल्कुल किसी साधू की तरह नजर आ रहे हैं. अनुपम ने सिर पर विभूति लगाया हुआ है, माथे पर काला टीका. कंधे पर भगवा कपड़े, गले में फूल माला, हाथ में कमल का फूल लिए, और कलाई में रुद्राक्ष कलावा बांधे अनुपम किसी बाबा जैसे ही मालूम पड़ रहे थे. उन्हें इस भेष में देखकर पहली नजर में किसी के लिए भी पहचान पाना बेहद मुश्किल है.
अनुपम ने वीडियो में कहा- मैं आज उज्जैन में महाकाल मंदिर में आया हूं. उन्हें धन्यवाद देने के लिए, उन्होंने मुझे बहुत कुछ दिया है. हमेशा अपना आशीर्वाद दिया है. मैंने आप लोगों के लिए भी दुआएं मांगी है. मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल का धाम लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का खास केंद्र है. जहां हर दिन देश ही नहीं, दुनिया से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा से आशीर्वाद लेने आते हैं. जिसमें वीवीआईपी नेता, एक्टर्स, एक्ट्रेसेज भी शामिल हैं.