बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर के इंडस्ट्री में 37 साल पूरे हो गए हैं। इन 37 सालों में उन्होंने एक्टर, सपोर्टिंग रोल, निगेटिव, कॉमिक, ग्रे शेड्स से लेकर तमाम तरह के रोल अदा किये हैं। अनुपम खेर का काम सिर्फ भारत में ही नहीं विदेशों में भी बोलता है। इसी की बदौलत 10 सितंबर को अमेरिका में अनुपम खेर डे मनाया जाता है। उनकी पहली फिल्म ‘सारांश’ थी। इससे पहले वह कई प्ले और रंगमंच पर अभिनय कर चुके थे। उस समय 28 साल के अनुपम खेर ने इस फिल्म में बुजुर्ग पिता की भूमिका निभाई थी। फिल्म इंडस्ट्री में इतने साल गुजारना और आज भी स्टारडम बरकरार रखना कोई आसान बात नहीं है। लेकिन अनुपम खेर ने ये करिश्मा कर दिखाया।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए, जॉर्जिया जाकर करेंगे फिल्म की शूटिंग
37 साल पूरे होने पर अभिनेता भावुक हो गए। उन्होंने ट्वीट करते हुए पहली फिल्म का छोटा सा क्लिप साझा किया है और खास कैप्शन भी लिखा है कि, ‘आज भी जब मैं मेरा नाम मेरी पहली फिल्म सारांश की शुरुआत में देखता हूं तो मैं भावुक हो जाता हूं। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि कल 25 मई को मैं सिनेमा में 37 साल पूरे कर लूंगा। भगवान हमेशा मेरे प्रति दयालु रहा। एक दिन बाकि है मेरे फिल्मों में 37वें जन्मदिन में और भी कल आये।’