Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कू ऐप पर छाए ‘अनुपम खेर’ 100 दिनों में हुए 1 मिलियन फॉलोअर्स

'Anupam Kher' dominates Koo App, 1 million followers in 100 days

'Anupam Kher' dominates Koo App, 1 million followers in 100 days

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता  अनुपम खेर (Anupam Kher) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। उन्होंने फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाकर एक अलग ही पहचान बना ली है। वे अपने तराशे हुए अभिनय कौशल के लिए जाने जाते हैं। इसी कारण वे स्वाभिमानी अभिनेताओं की सूची में शामिल हैं। अनुपम खेर बेहतरीन अभिनेता तो हैं ही, साथ ही वे राजनीतिक मुद्दों पर भी अपनी मुखर प्रतिक्रिया देते हैं।
वे इस उम्र में भी खूब सक्रिय रहते हैं। खासकर कू एप (Koo) पर उन्हें काफी एक्टिव देखा जाता है। यहां वे अपने तमाम विचार साझा करते रहते हैं। कभी किसी सामाजिक मुद्दे पर, तो कभी राजनीतिक विचारधाराओं और गतिविधियों पर नजर बनाए रखते हैं।

किरण खेर ने बेटे के लाइव सेशन के दौरान दी उन्हें शादी की सलाह

लेकिन हाल ही में उन्होंने Koo पर 10 लाख से ज़्यादा फैंस एंड फॉलोअर्स जुटा लिए हैं। इस पर अनुपम खेर ने अपने फैंस के लिए एक सन्देश भी Koo पर पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा है- “मैं 100 दिनों में 1 मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंच रहा हूं, ये मेरे लिए और इस आत्मानिर्भर एप कू के लिए भारत के लोगों के प्यार की निशानी है। यह न केवल मेरे लिए बल्कि इस एप के लिए भी उनका समर्थन है, उनके प्रति अपनेपन की भावना है। मैं इस एप के पीछे की टीम को बधाई देता हूं। विशेष रूप से अप्रमेय और मयंक, जिन्होंने भारत को माइक्रो-ब्लॉगिंग से परिचित कराकर भारत को गौरवान्वित किया है। मैं कू पर कई और बातचीत की आशा करता हूं।”

 

Exit mobile version