Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हुए अनुपम खेर

नई दिल्ली| दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई यानी आज डिज्नी हॉटस्टार पर शाम 7.30 पर रिलीज हो रही है। इसमें उनके अपोजिट संजना सांघी नजर आएंगी। शुक्रवार को सुबह से ही ट्विटर पर #DilBechara ट्रेंड कर रहा है। इस बीच अनुपम खेर ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए ऐसी पोस्ट लिखी है, जिसे पढ़कर कोई भी भावुक हो जाएगा।

अनुराग कश्यप बोले- मैंने दो बार ऑफर की फिल्में, लेकिन उसने कर दिया मना

अनुपम खेर ने फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में सुशांत के पिता का रोल निभाया था। उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म एमएस धोनी के एक सीन की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह सुशांत के साथ नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही अनुपम ने फिल्म बेचारा का पोस्टर भी साझा किया है।

आज आपकी फ़िल्म ‘दिल बेचारा’ रिलीज़ होने जा रही है।आप भौतिक दुनिया में हमारे साथ नहीं है और हमें हमेशा इस बात का दुख रहेगा।पर आपकी ये फ़िल्म हम सब दिल की आँखों से देखेंगे।और हर आँख से आँसू बहेगा।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”प्यारे सुशांत सिंह राजपूत। आज आपकी फिल्म ‘दिल बेचारा’ रिलीज होने जा रही है। आप भौतिक दुनिया में हमारे साथ नहीं है और हमें हमेशा इस बात का दुख रहेगा। पर आपकी ये फिल्म हम सब दिल की आंखों से देखेंगे। और हर आंख से आंसू बहेगा। हम आपको मिस करते हैं। प्यार। अनुपम।”

‘बिग बॉस 14’ में शामिल हो सकती हैं नेहा शर्मा और जैस्मिन भसीन

गौरतलब है कि फिल्म दिल बेचारा का प्रीमियर अलग-अलग जगहों पर एक ही समय होगा। यह फिल्म भारत में डिज्नी हॉटस्टार और अमेरिका, यूके, कनाडा में हॉटस्टार पर भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे स्ट्रीम होगी। खास बात यह है कि फिल्म को देखने के लिए किसी को भी हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना होगा। नॉन सब्सक्राइबर्स भी इस फिल्म को फ्री में देख सकेंगे।

Exit mobile version