नई दिल्ली| बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर चंडीगढ़ में अपनी नई फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग कर रही हैं। इस दौरान अनुपम खेर उनसे मिलकर काफी भावुक हो गए। अनुपम ने इस मुकालात को लेकर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने उन पलों को याद किया है जब वह दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और नीतू कपूर से न्यूयॉर्क में मिले थे।
क्या दूसरी बार पिता बनने वाले हैं कपिल शर्मा, जानें क्या है सच ?
अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह नीत कूपर और ऋषि कपूर के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘डियर नीतू। पिछली रात चंडीगढ़ में ऋषि कपूर की गैर मौजूदगी में तुमसे मिलने पर न्यूयॉर्क की कई यादें ताजा हो गईं। हमारे साथ में बहाए गए उन आंसूओं ने उन पलों के बंधन को और मजबूत बना दिया।’
‘ये तस्वीरें इस बात की याद दिलाती है कि चिंटू का व्यक्तित्व कितना बड़ा था। मैं बहुत खुश हूं कि तुम काम कर रही हो। तुमने यह करके उन्हें सबसे खुश इंसान बना दिया है। हम, तुम्हारे दोस्त हमेशा तुम्हारे साथ है। याद रखना कुछ रिश्ते टेप रिकॉर्डर के पॉज बटन की तरह होते हैं। वे वहीं से शुरू होते हैं जहा पर उन्हें छोड़ा गया था। ढेर सारा प्यार और प्रार्थनाएं।’