Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अनुपम खेर : पीएम मोदी है अब तक के सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर अपनी फिल्मों के अलावा सामाजिक- राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय देने के लिए भी चर्चा में रहते हैं। वह कई मौके पर खुलकर अपने विचार रखते हैं। इस बार अनुपम खेर की बेहद खास वजह से चर्चा हो रही है। यह चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने की वजह से हो रही है। अनुपम ने पीएम मोदी को अब तक का सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री बताया है।

जानिए कौन हैं खुद को सुशांत का करीबी दोस्त बताने वाला संदीप सिंह?

अनुपम खेर ने हाल ही में एक अंग्रेजी अखबार के लिए लेख लिखा जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। साथ ही उनकी आलोचना करने वालों का भी बिना नाम लिए लेख में जिक्र किया है। अनुपम खेर ने लेख के जरिए कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी का प्रशासन पिछले सभी प्रधानमंत्रियों की तुलना में काफी बेहतर रहा है। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है।

अनुपम ने आगे लिखा कि देश की जनता का यकीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंदर काफी गहरा है, क्योंकि लोकतंत्र केवल एक ही पार्टी के पक्ष में हो, इस हद तक विश्वास नहीं कर सकता है। देश की जनता का पीएम मोदी पर विश्वास इसलिए है क्योंकि उनकी रणनीति और देश के कल्याण में चलाई जा रही योजनाएं हैं। अनुपम खेर ने लेख में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं की भी तारीफ की है।

कंगना रनौत पर देशद्रोह का दर्ज़ हुआ मुकदमा, बयान की वजह से आई मुसीबत

अनुपम खेर ने लेख में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन धन योजना से 40 करोड़ नागरिकों को न केवल बैंक खाते, बल्कि राज्य से उचित सहायता प्राप्त करने का एक लीक-प्रूफ तरीका भी दिया। पीएम-किसान, अटल पेंशन योजना, आयुष्मान भारत, पीएम फसल बीमा योजना और उज्जवला योजना सहित अन्य योजनाएं देश के कल्याण में एक शानदार पहल साबित हुई हैं। इसके अलावा अनुपम खेर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की और भी तारीफ की है।

Exit mobile version