Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अनुपम खेर बोले- दोस्त हम भी थे फिल्म में, हमें भी टैग कर देते

नई दिल्ली| करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म कुछ कुछ कहता है को 22 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर धर्मा प्रोडक्शन ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया जिसमें उन्होंने शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी, करण और अप्रूव मेहता को टैग किया। इस ट्वीट पर अनुपम खेर को टैग नहीं किया गया जिसपर एक्टर ने अपनी बात रखी है। अनुपम ने ट्वीट कर कहा कि मैं भी इस फिल्म का हिस्सा हूं, मुझे भी टैग कर देते।

अनुपम खेर ने ट्वीट किया, ‘हम भी थे फिल्म में दोस्त। हम को भी टैग कर दिया होता। खैर…फिल्म का हिस्सा रहकर खुशी हुई।’

सीएम योगी बोले- कोरोना का संक्रमण कम हुआ है लेकिन खतरा टला नहीं

फिल्म में इन स्टार्स के अलावा सना सईद, अर्चना पूरन सिंह, फरीदा जलाल और हिमानी शिवपुरी भी अहम किरदार में थे। वहीं सलमान खान ने फिल्म में कैमियो किया था।कुछ कुछ होता है में शाहरुख के किरदार का नाम राहुल था, काजोल का अंजली और रानी मुखर्जी के किरदार का नाम टीना था।

बता दें कि टीना के किरदार के लिए करण ने पहले अपनी दोस्त ट्विंकल खन्ना को अप्रोच किया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। फिर शाहरुख और आदित्य चोपड़ा के मशवरे पर करण ने रानी को कास्ट किया था।

Exit mobile version