टीवी सीरियल अनुपमा का करेंट ट्रैक बा और बाबूजी के रिश्ते के इर्द-गिर्द बुना गया है। बा ने सालों बाद बाबूजी की कमाई और उनकी औकात की बात करके हर किसी का दिल तोड़ दिया है। अपकमिंग एपिसोड में ये बात वनराज को भी पता चल जाएगी और इसके बाद शाह हाउस में खूब तमाशा होने वाला है। बा को अपनी गलती का एहसास भी बहुत जल्दी होगा लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी है। इन सबके बीच अनुपमा बा का साथ अब भी नहीं छोड़ेगी।
अनुपमा के नए एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बाबूजी शाह हाउस आने से मना कर देंगे। इसके बाद बा और काव्या को समझ नहीं आएगा कि आखिर आगे क्या होगा? बा को अपनी गलती का एहसास होगा कि उन्होंने गुस्से में आकर बाबूजी को वो बातें भी कह दी हैं जो शायद वो कभी भी नहीं कहना चाहती थीं। इस दौरान बा पूरी तरह से टूट जाएंगी लेकिन एक बार फिर से अनुपमा उन्हें सहारा दे ही देगी।
रणबीर-अलिया के नए घर में ऋषि कपूर के लिए होगा स्पेशल रूम, इन चीजों को मिलेगी जगह
पारितोष कोशिश करेगा कि वनराज को कुछ ना पता चले, लेकिन जल्द ही सारी बातें सामने आ जाएंगी। वनराज को पता चल जाएगा कि उसकी पीठ पीछे बा ने बाबूजी को खूब बेइज्जत किया है। इसके बाद वनराज बा को शाह हाउस से निकालने की बात कहेगा।
अपकमिंग एपिसोड में वनराज और काव्या के बीच खूब लड़ाई होगी। सभी के सामने वनराज अनुपमा का शुक्रिया अदा करेगा क्योंकि मुश्किल हालात में उसने ही बाबूजी को सहारा दिया था। वनराज की बातों को सुनते ही काव्या का खून खौल जाएगा। इसके बाद वो वनराज से बहस करने लगेगी। इस दौरान अनुपमा बात संभालने की कोशिश करेगी और वनराज से गुजारिश करेगी कि वो बा को घर से निकाले। अब देखना होगा कि वनराज क्या फैसला लेगा?