Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अनुप्रिया पटेल बोली- देश का चहुमुंखी विकास करेगा आम बजट

अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने आम बजट 2021-22 को देश के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण करार दिया है। उन्होंने कहा कि देश के चहुमुंखी विकास के लिए यह निर्णायक कदम स्वागतयोग्य है। बजट में देश के ढांचागत विकास, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को प्राथमिकता देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद।

सुश्री पटेल ने कहा कि बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए दो लाख 23 हजार करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है, जो गत वर्ष से 137 प्रतिशत अधिक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है।

इससे हम जल्द कोरोना को मात देंगे। टीकाकरण के लिए 35 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। साथ ही नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वर्ल्ड हेल्थ की स्थापना की घोषणा स्वागत योग्य है।

बुजुर्ग महिला का अपहरण कर मांगी दस लाख की फिरौती, मामा-भांजा गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि आम बजट में गैर सरकारी संगठनों, निजी स्कूलों, 100 नये सैनिक स्कूलों की स्थापना करने का निर्णय छात्रों को संस्कार, अनुशासन और राष्ट्रीय भावना से भरी शिक्षा प्रदान करने की दिशा में बढ़ाया गया प्रभावशाली कदम है।

देश में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के साथ-साथ अगले तीन वर्षों में सात मेगा टेक्सटाइल पार्क की शुरुआत की घोषणा सराहनीय पहल है। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा 75 साल से ऊपर वाले पेंशनभोगियों को आयकर रिटर्न जमा करने से मुक्त करने की घोषणा भी अच्छा कदम है।

Exit mobile version